राजधानी भुवनेश्वर समेत राज्य के तटीय इलाकों में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों तक राज्य के कई स्थानों पर बारिश और आंधी की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने ओडिशा में बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ का पूर्वानुमान जताया है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई स्थानों पर आज भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार पश्चिमी विक्षोभ का असर भारत के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में सबसे ज्यादा रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ओडिशा के कई जिलों में बारिश होगी. इसके असर से मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, ढेंकानाल, गजपति और गंजाम जिलों में एक या दो स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मंगलवार को पुरी, खुर्दा, नयागढ़, मल्कानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, कंधमाल, बौध, अनुगुल और क्योंझर जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. कटक, जाजपुर, ढेंकानाल, भद्रक और केंद्रापाड़ा जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर 7 सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है. 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ बारिश से ओडिशा के छह तटीय जिलों के साथ-साथ मयूरभंज, क्योंझर, अनुगुल, ढेंकानाल, खोर्धा और बौध जिलों में बारिश होने की संभावना है.
राज्य के 10 जिलों अनुगुल, ढेंकानाल, जाजपुर, कटक, नयागढ़, कंधमाल, गंजाम, गजपति, रायगड़ा और कोरापुट में बिजली गिरने और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आइएमडी ने 30 मार्च को राज्य के 13 जिलों में बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश का भी अनुमान लगाया है. आइएमडी ने मंगलवार को भुवनेश्वर में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और हल्की बारिश व आंधी चलने की संभावना जतायी है. भुवनेश्वर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 36 डिग्री सेल्सियस और 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Also Read: ओडिशा में 134 दिन बाद 24 घंटे में 17 नये कोरोना मरीज मिले