Odisha Top News Today: सुस्मिता मिंज और एलिस नरमी लुगून की मौत की सीबीआइ जांच की मांग पर झामुमो का प्रदर्शन
Odisha Top News Today|ओडिशा में सुस्मिता मिंज और एलिस नरमी लुगून की मौत की सीबीआइ जांच की मांग तेज हो गई है. ओडिशा में और भी कई बड़ी घटनाएं हुईं हैं. आज की प्रमुख खबरें यहां पढ़ें.
Odisha Top News Today: बहुचर्चित सुस्मिता मिंज व महिला एएसआइ एलिस नरमी लुगून की संदिग्ध मौत को सुनियोजित हत्याकांड बताते हुए सीबीआइ जांच की मांग पर राउरकेला में सोमवार को झामुमो ने एडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. दो दिन पहले झामुमो ने कहा था जरूरत पड़ी, तो कोर्ट भी जाएंगे. फिलहाल सरकार से मांग है कि वे इस मामले की सीबीआइ जांच की अनुशंसा करे. झामुमो सुंदरगढ़ जिलाध्यक्ष पातरस एक्का तथा झामुमो के स्टेट कमेटी सचिव लेथा तिर्की ने संयुक्त रूप से कहा है कि इस प्रदर्शन में झामुमो कार्यकर्ता काफी संख्या में शामिल होंगे तथा आदिवासी समाज के लोग भी आएंगे.
कोइड़ा रेंज में मिला दंतैल हाथी का शव हत्या की आशंका
सुंदरगढ़ जिले के कोइड़ा रेंज के ओराघाट परम साही में एक दंतैल हाथी का शव मिला है.जिसमें इस हाथी की हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच की और गुप्त तरीके से शव परीक्षण जारी रखा है. इससे पहले इसी जगह पर एक हाथी की संदिग्ध मौत हुई थी. विदित हो कि इस रेंज में करीब एक साल में चार हाथियों की जान जा चुकी है. कोइड़ा रेंज में हाथियों की सुरक्षा करने में वन विभाग विफल है. हाथी संरक्षण पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च होते हैं. इसके बाद भी हाथी और इंसानों के बीच संघर्ष जारी रहता है.
नौकरी का झांसा देकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार
राउरकेला के प्लांट साइट थाना अंचल में एक महिला को एक एनजीओं में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पांच लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को शनिवार को कोर्ट चालान किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, मधुसूदनपाली में रहनेवाले हरीशचांद कथोर (24) ने स्थानीय अंचल की एक महिला के तुलसी स्वर्ण को किसी एनजीओ में नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया था. इसके एवज में उसने पांच लाख रुपये मांगे थे. तुलसी ने उसकी बातों में आकर तीन साल पहले उसे रुपये दिये थे. रुपये मिलने के बाद हरीश चांद उससे कन्नी काटने लगा. जिससे तुलसी के रुपये वापस मांगने पर वह बहाना बनाकर टालता रहा. इसके बाद तुलसी ने इसकी शिकायत प्लांट साइट थाना में की थी. पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर काेर्ट चालान किया.
राउरकेला में प्लेटफॉर्म का डिस्प्ले खराब, यात्री परेशान
राउरकेला स्टेशन का विकास करोड़ों रुपयों की लागत से करने का दावा किया जा रहा है. लेकिन फिलहाल स्टेशन में बुनियादी सुविधाओं का टोटा है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म चार व पांच का डिस्प्ले बोर्ड तक काम नहीं करता है. जिससे यात्रियों को कोच का सही स्थान मालूम नहीं चल पाता है और ट्रेन आते ही फ्लेटफॉर्म पर भगदड़ जैसी स्थिति हो जाती है. रविवार शाम भी डिस्प्ले बोर्ड काम नहीं करने से यात्री अपना-अपना बैग लेकर प्लेटफॉर्म पर दौड़ते-भागते नजर आये. यह समस्या दोनों प्लेटफार्म में पिछले दो महीनों से देखी जा रही है. लेकिन इसका समाधान नहीं हो सका है. जबकि इसी बीच रेलवे के जीएम से लेकर डीआरएम राउरकेला स्टेशन का दौरा भी कर चुके हैं.
Also Read: ओडिशा में 10 दिन के लिए स्कूल बंद, जानें सरकार ने क्यों की छुट्टी की घोषणा