ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच शुरू, 10 सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का लिया जायजा, मृतकों की संख्या हुई 278
सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम सोमवार की शाम को ओडिशा के बालेश्वर पहुंच चुकी थी. मंगलवार की सुबह टीम के सदस्यों ने बाहनगा स्टेशन पहुंचने के बाद दुर्घटना स्थल, ट्रैक, सिगनलिंग रूम कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया.
भुवनेश्वर(बिपिन कुमार यादव). केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आज मंगलवार की सुबह से ओडिशा के बालेश्वर जिले के बाहनगा रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. 10 सदस्यीय टीम जांच में जुट गयी है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. रेलवे बोर्ड ने रविवार को बालेश्वर जिले में हुई रेल दुर्घटना की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी. इस दुर्घटना में घायल तीन और यात्रियों की मृत्यु होने के बाद मौतों की कुल संख्या 278 हो गयी है.
सोमवार को ही पहुंच गयी थी सीबीआई की टीम
सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम सोमवार की शाम को बालेश्वर पहुंच चुकी थी. मंगलवार की सुबह टीम के सदस्यों ने बाहनगा स्टेशन पहुंचने के बाद दुर्घटना स्थल, ट्रैक, सिगनलिंग रूम कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया.
दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही सीबीआई
चीफ कमिश्नर ऑफ़ रेलवे सेफ्टी शैलेश कुमार पाठक ने सोमवार को दुर्घटना स्थल का जायजा लिया था. उन्होंने कंट्रोल रूम, सिगनल रूम और सिग्नल पॉइंट का निरीक्षण किया था. दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि सीबीआई दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. फिलहाल उन्होंने जांच के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है.
Also Read: ओडिशा ट्रेन हादसा : झारखंड के 4 लोगों की मौत, 11 लापता