ओडिशा रेल हादसा : घायल यात्रियों की देखरेख के लिए ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग दौरा किया रद्द
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा रेल हादसे में घायलों की देखरेख के लिए अपना दार्जिलिंग का दौरा रद्द कर दिया. वह यात्रियों के इलाज और पुनर्वास पर फोकस करना चाहती हैं. उन्होंने कहा है कि वह दार्जिलिंग का दौरा बाद में करेंगी.
ओडिशा रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैंकड़ों घायल हो गए. अब सबकी यह कामना है कि सभी घायल जल्द ही स्वस्थ हो जाएं. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घायलों की देखरेख के लिए अपना दार्जिलिंग का दौरा रद्द कर दिया.
यात्रियों के इलाज और पुनर्वास पर करना है फोकस
सोमवार को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में घायल हुए राज्य के यात्रियों के इलाज और पुनर्वास पर अपना पूरा फोकस करने के लिए ममता बनर्जी ने अपना चार दिवसीय दार्जिलिंग दौरा रद्द कर दिया है.
पंचायत चुनाव से पहले था दार्जिलिंग दौरा
सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी यानी टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी को चार दिन के लिए दार्जिलिंग के दौरे पर जाना था, जहां वह इस साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले इस पहाड़ी क्षेत्र में सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों से मिलने वाली थीं.
बाद में करेंगी दार्जिलिंग का दौरा
सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कोरोमंडल एक्सप्रेस के बालासोर जिले में दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए पश्चिम बंगाल के यात्रियों के इलाज और पुनर्वास पर नजर रखने के लिए वह कोलकाता में ही रहना चाहती हैं. वह बाद में दार्जिलिंग का दौरा करेंगी.’’
हादसे में 275 लोगों की मौत
गौरतलब है कि ओडिशा में ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है. पहले यह आंकड़ा 288 बताया गया था, लेकिन बाद में स्पष्ट किया गया कि कुछ शवों की गिनती दोबारा हो गई थी. इस हादसे में करीब 1175 लोग घायल हुए हैं.
मौत के आंकड़ों पर उठाया सवाल
ममता बनर्जी ने हादसे के बाद रेल मंत्रालय द्वारा दिए गए मौत के आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उनके राज्य के 61 लोग मारे गए है और 182 अब भी लापता हैं. सचिवालय नबन्ना में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने सवाल उठाया था कि अगर एक राज्य के ही 182 लोग लापता हैं और 61 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है तो यह आंकड़े सही कैसे हो सकते हैं?
Also Read: ओडिशा ट्रेन हादसे के 51 घंटे बाद ट्रैक से गुजरी हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस, रफ्तार रही धीमी