Loading election data...

Odisha: पुलिस अधिकारी बन लोगों से करता था लूटपाट, गिरफ्तार

आरोपी जगन्नाथ के खिलाफ जीआरपी में दो मामले दर्ज हैं. उसने शहर के अलग-अलग इलाकों में इस तरह की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बरामद मोबाइल के आधार पर आगे जांच चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2023 8:19 AM

ब्राह्मणीतरंग थाना की पुलिस ने लोगों से लूट-पाट करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पुलिस अधिकारी बताता था. उसके पास से पांच लाख रुपये मूल्य के 33 मोबाइल फोन बरामद किये हैं, जो उसने आम लोगों को धमका कर छीने थे. आरोपी की पहचान बणई के षुंढ़ीकुंड निवासी जगन्नाथ भगत (35) के रूप में हुई है. बुधवार को ब्राह्मणीतरंग थाना में एसडीपीओ शांता नूतन सामद ने पत्रकारों को यह जानकारी दी.

बताया कि आरोपी जगन्नाथ के खिलाफ जीआरपी में दो मामले दर्ज हैं. उसने शहर के अलग-अलग इलाकों में इस तरह की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बरामद मोबाइल के आधार पर आगे जांच चल रही है. पता लगाया जा रहा है कि कहां-कहां उसने वारदात को अंजाम दिया.

हेयर स्टाइल, हाव-भाव रखता था पुलिस जैसा

जगन्नाथ पुलिस की तरह ही हेयर स्टाइल रखता था और हाव-भाव भी बिल्कुल पुलिस जैसा होता था. जिससे वह बिल्कुल पुलिस जैसा दिखे. उसने काफी बारीकी से सबकुछ तैयार किया था. बुधवार को थाने में पहुंचे एक शिकायतकर्ता ने बताया कि करीब 10 दिन पहले जगन्नाथ उसके पास अचानक आया और खुद को पुलिस अधिकारी बताकर कहा कि वह अपना मोबाइल घर में छोड़ आया है.

Also Read: Odisha News: संबलपुर में हिंसा प्रभावित छह थाना क्षेत्रों में से दो से कर्फ्यू हटाया

पीड़ित से उसने फोन मांगा. इस दौरान सिर चकराने की बात कह 100 रुपयेकर उसे कुछ खाना लाने भेज दिया. झांसे में आया पीड़ित जब खाना लेकर वापस लौटा, तो जगन्नाथ मोबाइल लेकर फरार हो गया था. उसने ब्राह्मणी तरंग थाने में इसकी शिकायत की थी.

इस तरह पकड़ाया

दांडियापाली में गन्ना जूस बेचने वाले राहुल साहू के पास मंगलवार को अचानक सुबह 10 बजे एक शख्स पहुंचा और खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि उसे ब्राह्मणीतरंग थाना के इंस्पेक्टर ने भेजा है. तत्काल उसे थाने लेकर आने को कहा है. इस पर राहुल ने उसके साथ जाने से मना कर दिया. जिसके बाद जगन्नाथ ने उसका मोबाइल और एक हजार रुपये नकद छीन लिया और वहां से फरार हो गया. राहुल ने इसकी शिकायत ब्राह्मणीतरंग थाना में की. जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया.

Next Article

Exit mobile version