Weather Alert: आईएमडी ने ओडिशा के 9 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का जारी किया अलर्ट, बाढ़ की आशंका
Odisha Weather Alert|आईएमडी ने कहा है कि दक्षिण ओडिशा, उत्तरी आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है. इस बीच, राज्य में चार स्थानों पर अत्यधिक भारी और 16 स्थानों पर भारी बारिश हुई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के साथ ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटों में और तीव्र होने की संभावना है और इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है.
ओडिशा में चार जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश
आईएमडी ने कहा है कि दक्षिण ओडिशा, उत्तरी आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है. इस बीच, राज्य में चार स्थानों पर अत्यधिक भारी और 16 स्थानों पर भारी बारिश हुई है.
ओडिशा में इन जगहों पर हुई अत्यधिक भारी वर्षा
बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जिन स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा दर्ज की गई है, उनमें कालाहांडी जिले में लांजीगढ़ (156.4 मिलीमीटर), कंधमाल जिले में दरिंगबाड़ी (128 मिलीमीटर), मलकानगिरी जिले में चित्रकोंडा (117 मिलीमीटर), बारगढ़ जिले में अताबिरा (116 मिलीमीटर), कंधमाल जिले में टिकाबली (114 मिलीमीटर) और गंजम जिले में भंजनगर (102 मिलीमीटर) शामिल हैं.
इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
इससे पहले आईएमडी ने बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, कालाहांडी, बोलनगीर, कंधमाल जिलों में छिटपुट जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (सात से 20 सेंटीमीटर) और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी (20 सेंटीमीटर से अधिक) बरसात का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था.
इन जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने नुआपाड़ा, सोनपुर, बौध, नयागढ़, खोरधा, पुरी, रायगढ़ा, गंजम, गजपति जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (सात से 20 सेंटीमीटर) होने का ‘ऑरेंज अलर्ट’ (तैयार रहें) भी जारी किया था. इसी तरह, आईएमडी ने बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कटक, ढेंकानाल, अंगुल, नयागढ़, बौध, सोनपुर, कंधमाल, गंजम जिलों में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (सात से 20 सेंटीमीटर) के साथ अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी (20 सेंटीमीटर से अधिक) का रेड अलर्ट जारी किया.
14 और 14 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी ने बुधवार को जाजपुर, जगतसिंहपुर, खोरधा, पुरी, गजपति, रायगढ़ा, नबरंगपुर, कालाहांडी, नुआपाड़ा, बोलांगीर, बरगढ़, संबलपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (सात से 20 सेंटीमीटर) होने का ‘ऑरेंज अलर्ट’ (तैयार रहें) जारी किया. आईएमडी ने बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कोरापुट, नबरंगपुर, नुआपाड़ा, बोलांगीर, कालाहांडी, कंधमाल, रायगढ़ा, गजपति, गंजम जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (सात से 20 सेंटीमीटर) होने का ‘ऑरेंज अलर्ट’ (तैयार रहें) का अनुमान जताया है.
Also Read: ओडिशा में एक अप्रैल तक आंधी- बारिश के आसार, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी