Weather News: ओडिशा में बारिश का कहर, बिजली गिरने से 19 गायों की मौत
मौसम विभाग ने ओडिशा के चार जिलों में आंधी और तेज हवा का रेड अलर्ट जारी किया था. ऐसे में बारिश की वजह से कुल 19 मवेशी की मौत हो गयी है.
Odisha Weather News: ओडिशा में बारिश के कहर में कुल 19 मवेशी आए है. साथ ही बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की भी मौत हो गयी है. बता दें कि बीते दिन मंगलवार को मौसम विभाग ने ओडिशा के चार जिलों में आंधी और तेज़ हवा का रेड अलर्ट जारी किया था. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने कटक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर के लिए अलर्ट जारी करते हुए 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ आंधी चलने की आशंका जतायी थी.
भंजनगर के पास बिजली गिरने से 19 गायों की मौत
ऐसे में ओडिशा के गंजाम जिले के भंजनगर के पास बिजली गिरने से 19 गायों की मौत हो गई. विशेष राहत आयुक्त ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिया है कि लाभार्थी को प्रति गाय 37500 रुपये की पशु सहायता एसडीआरएफ के मानकों के अनुसार भुगतान करें. यह जानकारी विशेष राहत आयुक्त कार्यालय से दी गयी है. साथ ही मौसम केंद्र ने कहा कि इस अवधि के दौरान भद्रक और बालासोर जिलों के कुछ हिस्सों में 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवा के साथ इसी तरह की स्थिति की संभावना है.
Also Read: Odisha News: पुरी के जगन्नाथ मंदिर के सिंहद्वार को चांदी से मढ़ा जायेगा
राजधानी दिल्ली में भी हुई भारी बारिश
दिल्ली में भी मंगलवार शाम 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चली और बारिश हुई जिसके कारण विमानों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली में खराब मौसम के कारण शाम 6:25 से रात 8 बजे के बीच दिल्ली की ओर आने वाली 10 उड़ानों को दूसरे मार्ग पर भेजा गया.’ इनमें से नौ विमान जयपुर से और एक लखनऊ से दिल्ली आ रहा था. बारिश से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आए और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई.