राउरकेला : बिसरा रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ठहराव की मांग को लेकर बिसरा पब्लिक एक्शन कमेटी के बैनर तले सोमवार को बिसरा शहर में बंद की अपील की गयी है. साथ ही बिसरा रेलवे स्टेशन में रेल रोकने की भी योजना है. जिसके लिए कमेटी ने घोषणा की है. दलगत राजनीति से उपर उठकर स्थानीय लोगों की ओर से यह आंदोलन किया जा रहा है. पूर्व विधायक जार्ज तिर्की, बीजद के प्रदीप राउतराय, वामपंथी नेता सुरेंद्र दास, बिसरा के सरपंच सूरज नायक इस आंदोलन को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं. जार्ज तिर्की ने बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर रेलवे का ध्यान काफी पहले आकर्षित करा चुके हैं. रेलवे ने उचित कदम उठाने का भरोसा भी दिया लेकिन समय बीतता जा रहा है और कोई पहल नहीं हो रही. नतीजतन हमने आंदोलन का फैसला लिया है. अब यह आंदोलन तब तक चलेगा जबतक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती है. हम हर तरह की कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं.
बीजद के प्रदीप राउतराय ने कहा कि बिसरा के लोगों को आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बार-बार निवेदन के बावजूद हमारी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लिहाजा बिसरा वासियों ने यह बंद पालन करने का मन बनाया है. वामपंथी नेता सुरेंद्र दास ने कहा कि बिसरा एक प्रमुख केंद्र हैं. यहां सब्जियों की अच्छी पैदावार होती है. आसपास नुआगां प्रखंड भी है जहां से सब्जियों को लाया जाता है. किसान सब्जियों को आसपास के बाजारों में ले जाने के लिए ट्रेन से जाते हैं. लेकिन कोरोना के समय बंद हुआ ठहराव अब तक जारी है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है. बिसरा के सरपंच सूरज नायक ने बताया कि जनता सवाल पूछ रही है रेलवे को जवाब देना होगा. हमने उन्हें समस्या बतायी लेकिन वे अब तक मौन है.
ओडिशा के पूर्व विधायक जार्ज तिर्की ने कहा कि अगर हमारी मांगों को रेलवे 30 अक्तूबर की सुबह 6 बजे से पहले भी मान लेती है तो हम आंदोलन से हट जायेंगे. हमारा मकसद यहां के लोगों की समस्या को दूर कर करना है. बिसरा एक प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है. व्यवसायिक गतिविधियों को ट्रेन के ठहराव नहीं होने से परेशानी हो रही है. इसे रेलवे को समझना होगा.
इन ट्रेनों के ठहराव की है मांग:
ट्रेन नंबर 18005/06 समलेश्वरी एक्सप्रेस,
ट्रेन नंबर 18477/78 उत्कल एक्सप्रेस,
ट्रेन नंबर 12871/72 इस्पात एक्सप्रेस,
ट्रेन नंबर 18109/10 इतवारी एक्सप्रेस,
ट्रेन नंबर 18111/12 टाटा वाईपीआर विकली एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12889/90 टाटा बेंगलुरु वीकली एक्सप्रेस
Also Read: ओडिशा के राज्यपाल के रूप में 31 को शपथ लेंगे रघुवर दास, दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह से मिलेंगे