ऑफ-रोड एसयूवी Mahindra Thar पर टूट पड़े लोग! फरवरी में बुकिंग 70000 के पार

Mahindra Thar Bookings: महिंद्रा थार की बुकिंग फरवरी महीने में 70,000 के पार पहुंच गई है और करीब इतनी ही यूनिटों की डिलीवरी भी पेंडिंग है.

By KumarVishwat Sen | February 23, 2024 1:39 PM

Mahindra Thar Bookings: महिंद्रा की ऑफ-रोड एसयूवी थार आज की डेट में लोगों की लाइफस्टाइल बन गई है. इसकी डिमांड इतनी बढ़ गई है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा इसकी डिलीवरी के लायक प्रोडक्शन नहीं कर पा रही है. हालांकि, कंपनी ने इसकी वेटिंग पीरियड को घटा दिया है, लेकिन इसके बावजूद फरवरी महीने में इसकी बुकिंग 70,000 के पार पहुंच गई है और करीब इतना ही डिलीवरी भी पेंडिंग है. सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी को हर महीने इसकी करीब 50,000 नई बुकिंग मिली है और इसके साथ ही, इसकी कुल बुकिंग 2.26 लाख को पार कर चुकी है. आइए, इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं.

Mahindra Thar : Price

बता दें कि आनंद महिंद्रा की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अभी हाल ही के दिनों में Mahindra Thar की कीमत में करीब 35,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. कीमत में कटौती के साथ ही एक्स-शोरूम में इसकी प्राइस 11.25 लाख रुपये से 17.20 लाख रुपये के बीच पहुंच गई है. यह ऑफ-रोड एसयूवी दो वेरिएंट में आती है, जिसमें एक्स ऑप्शनल और एलएक्स शामिल है. इसके अलावा, इसमें छह कलर ऑप्शन दिए गए हैं. इनमें एवरेस्ट व्हाइट (नया), ब्लेजिंग ब्रोंज (नया), एक्वामरीन, रेड रेज, नापोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे शामिल है.

Also Read: Thar पर पानी पूरी बेचती है ‘गोलगप्पा गर्ल’! वीडियो देख चौंके आनंद महिंद्रा, ट्विटर पर कही बड़ी बात

Mahindra Thar : Engine and Transmission

महिंद्रा ने Mahindra Thar को तीन इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया है. इसका पहला इंजन 2-लीटर टर्बो पेट्रोल है, जो 150पीएस की अधिकतम पावर के साथ 320एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसका दूसरा इंजन 2.2-लीटर डीजल है, जो 130पीएस की अधिकतम पावर के साथ 300एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसका तीसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल है, जो 118पीएस की अधिकतम पावर के साथ 300एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. सभी इंजनों के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि इसके 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है. थार कार फोर-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है.

Also Read: जिम्नी ना गुरखा… राज करेगी Thar! 5 डोर की टेस्टिंग शुरू, जानें कब होगी लॉन्च

Mahindra Thar : Mileage

Mahindra Thar के माइलेज की बात करें, तो इसका डीजल मैनुअल ट्रिम 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं, इसका डीजल ऑटोमेटिक ट्रिम 9 किलोमीटर प्रति लीटर, पेट्रोल मैनुअल ट्रिम 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल ऑटोमेटिक ट्रिम 9.16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

Also Read: सरफराज खान के पिता नौशाद के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा, गिफ्ट में दिए Mahindra Thar

Mahindra Thar : Features

Mahindra Thar की फीचर लिस्ट में एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलैंप, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में डिजिटल एमआईडी शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें वॉशेबल इंटीरियर और रिमूवेबल रूफ पैनल भी दिए गए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीटबेल्ट रिमांइडर दिए गए हैं.

Also Read: Mahindra Thar ऑफ-रोडिंग का किंग! खरीदने से पहले यहां चेक करें सभी वैरिएंट्स के प्राइस लिस्ट

Mahindra Thar : Comparison

ऑफ-रोड एसयूवी Mahindra Thar का बाजार में फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी से सीधा मुकाबला है. कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा हाइराइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी से है.

Next Article

Exit mobile version