20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: पुलिसकर्मियों को अधिकारियों ने परोसा खाना, इंस्पेक्टर बारादरी समेत 11 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

बरेली में अफसरों ने पुलिस कर्मियों की जमकर मेहमान नवाजी की. पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए खाने का इंतजाम किया. इसके बाद एडीजी पीसी मीना, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल,आईजी डॉ.राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी इंटेलिजेंस यमुना प्रसाद आदि अफसरों ने पुलिस कर्मियों को खाना खिलाया.

बरेली : अफसरों के दिशा निर्देश पर क्राइम कंट्रोल को पुलिस कर्मी हमेशा दौड़ते रहते हैं. उनको थोड़ी सी लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई भी झेलनी पड़ती है. पुलिस कर्मियों की शिकायत रहती है कि उनको अफसरों की तरफ से प्यार नहीं मिलता, लेकिन यूपी के बरेली में अफसरों ने पुलिस कर्मियों की जमकर मेहमान नवाजी की. यहां की पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए खाने का इंतजाम किया गया. इसके बाद एडीजी पीसी मीना, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉक्टर राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी इंटेलिजेंस यमुना प्रसाद, एसपी सिटी राहुल भाटी आदि अफसरों ने पुलिस कर्मियों को खाना खिलाया. यहां एडीजी, कमिश्नर, एसएसपी और एसपी सिटी ने पुलिस कर्मियों को पूड़ी परोसी, तो वहीं आईजी ने सब्जी परोसी. उन्होंने पुलिस कर्मियों की अच्छी तरह से मेहमनवाजी की. इसके बाद खुद भी खाना खाया. इससे पुलिस कर्मी काफी खुश थे. इस दौरान पुलिस के साथ प्रशासन के भी अफसर थे.

जानें कौन-कौन हुए सम्मानित

पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस कल्याण गतिविधि के तहत सामूहिक भोज (बड़ा खाना) का आयोजन किया गया था. इसमें पुलिस कर्मियों की मेहमाननवाजी की गई. पुलिस अफसरों ने इंस्पेक्टर बारादरी अमित कुमार पाण्डेय, बारादरी थाने के सब इंस्पेक्टर राम रतन, सिपाही बलवेंद्र, महिला सब इंस्पेक्टर अमृता वामा सारथी, महिला सिपाही नेहा वामा सारथी, महिला हेड कांस्टेबल उषा चहल, परिवार परामर्श केंद्र की महिला आरक्षी स्वाति, पीटीआई प्रदीप कसाना, विशेष जांच प्रकोष्ठ की महिला आरक्षी प्रियंका धामा, सीओ लाइन के मुख्य आरक्षी मोहित पांडेय, महिला आरक्षी पूजा ज़िडी को सम्मानित किया गया है.

शेरगढ़ थाने के दो दरोगा सस्पेंड

बरेली के शेरगढ़ थाने में तैनात उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) सूरजभान सिंह, और सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह को शुक्रवार देर रात एसएसपी ने सस्पेंड किया है. सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में सब इंस्पेक्टर सूरजभान सिंह ने साथी सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह के लिए जनता के व्यक्ति से 10 हजार रुपये के लेन देन संबंधी बात की गई थी. इसके बाद पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता, और कदाचार का परिचय देने के कारण दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है. इसके साथ ही विभागीय जांच जांच शुरू कर दी गई है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Also Read: UP Weather AQI Today:यूपी में प्रदूषण के टूटे रिकार्ड, हापुड़ का AQI 500 के पार, बरेली में सांस लेना हुआ मुहाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें