गोड्डा : सीएम के दौरे को लेकर अधिकारियों ने मंच का जगह किया चिह्नित
पथरगामा प्रखंड के गांधी ग्राम स्थित लालजी मुर्मू जनजाति उच्च विद्यालय प्रांगण में जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन झामुमो जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन ने किया.
आठ दिसंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गोड्डा जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सोमवार को गोड्डा डीसी जिशान कमर, एसपी नाथू सिंह मीणा, गोड्डा एसडीओ बैजनाथ उरांव प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ लगातार दूसरे दिन मुंदर कोठी मैदान पहुंचे व स्थल का निरीक्षण किया. इससे पूर्व रविवार को भी डीसी, एसपी, एसडीओ ने स्थल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान डीसी जिशान कमर ने पथरगामा बीडीओ सह सीओ अमल जी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीसी ,एसपी ने मुंदरकोठी मैदान में मंच का जगह सुनिश्चित किया. साथ ही हेलीपैड का रेखांकन भी कराया. इधर मुंदरकोठी मैदान में मंच निर्माण व टेंट खूंटा लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. मौके पर बीपीआरओ सुदर्शन प्रसाद, पुलिस निरीक्षक मुकेश पांडेय, थाना प्रभारी कश्यप गौतम दलबल के साथ मौजूद थे.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय
पथरगामा प्रखंड के गांधी ग्राम स्थित लालजी मुर्मू जनजाति उच्च विद्यालय प्रांगण में जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन झामुमो जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन ने किया. बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. खासकर आठ दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गोड्डा आगमन को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय यादव शामिल हुए. गठबंधन दल के सभी नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार का जिम्मा दिया गया. पूर्व विधायक संजय यादव ने राजद के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो हजारों की संख्या के साथ कार्यक्रम में शिरकत कर योजनाओं का लाभ दिलाने में भूमिका निभायें. झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला अध्यक्ष राजेश मंडल ने कहा कि भाजपा द्वारा फैलाये गये दुष्प्रचार का जनता के बीच जाकर खंडन करें. कहा कि भाजपा की ओर से समाज में फैलाये जा रहे गलत संवाद का गांव-गांव जाकर खंडन करें. बैठक में राजद जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष राम लखन यादव, बजरंगी यादव, गणेश यादव, चुनचुन यादव, झामुमो उपाध्यक्ष सुबल मंडल, ताला बाबू हांसदा, श्रवण मंडल, अमीर हम्ज़ा, राजू हांसदा, प्रमोद हेंब्रम, सुल्तान अहमद, किंकर चौहान, बसंतराय प्रमुख अंजार आलम, जिला परिषद सदस्य एहतेसमुल हक, मृत्युंजय प्रसाद सिंह, परवेज आलम, विजय महतो, रामचंद्र मुर्मू, मुखिया निरंजन यादव, मनोज मेहरा, पथरगामा प्रमुख अवधेश शाह, शंभू यादव उपस्थित थे.