झुंड से बिछड़े बीमार हाथी को देखने लातेहार के अमाटोंगरी जंगल पहुंचे अधिकारी, कहा- हो रहा सुधार

रांची, लातेहार और पलामू के पशु चिकित्सक और हाथी विशेषज्ञों की टीम बीमार हाथी को देखने लातेहार के अमाटोंगरी जंगल पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद बीमार हाथी को देखा गया. इसके पीछे के बायें पैर में चोट मिले हैं. इसके बाद दवा शुरू कर दी गयी है. लगातार निगरानी रखी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 3:46 PM

Jharkhand News: हाथियों के झुंड से बिछड़े एक बीमार हाथी को देखने रांची, लातेहार और पलामू जिलों से पशु विशेषज्ञ और चिकित्सक लातेहार की साल्वे पंचायत अंतर्गत रेंची गांव के अमाटोंगरी जंगल पहुंचे. जंगल में घंटों प्रयास के बाद बीमार हाथी को करीब से देखा. ड्रोन कैमरे की मदद से उसकी शारीरिक स्थिति से अवगत हुए. टीम ने हाथी को खाने का लालच देकर चलाकर भी देखा.

हाथी के पीछे के बांये पैर में है दर्द

इस संबंध में रांची एआईजी शशि शंकर ने बताया कि हाथी के पीछे के बांये पैर में दर्द है. इस कारण वह पैर घसीट कर चल रहा है. पिछले चार दिनों से स्थानीय वनकर्मी एवं चिकित्सकों की टीम हाथी को कटहल, खिचड़ी, केले के पत्ते में दवा मिलाकर दे रहे हैं. कहा कि दिन-प्रतिदिन उसकी हालत में सुधार देखा जा रहा है. पांव में सुधार आने तक हाथी को इसी जंगल में रखा जायेगा. हाथी के भोजन की पूरी व्यवस्था ग्रामीण एवं वनकर्मियों द्वारा की जा रही है.

हाथी को भोजन एवं दवा उपलब्ध कराया जा रहा

लातेहार डीएफओ रोशन कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही हाथी के बीमार होने की सूचना ग्रामीणों से मिली थी. इसके बाद बालूमाथ एवं बारियातू के वनकर्मी एवं ग्रामीणों की मदद से उस हाथी को भोजन एवं दवा दिया जा रहा है. चार दिन पूर्व ड्रोन कैमरे की मदद से हाथी की स्थिति का जायजा लिया गया था. इसकी सूचना राज्य के अधिकारियों को दी गयी थी. सूचना के बाद रांची से अधिकारी एवं चिकित्सक की टीम यहां पहुंच कर हाथी का जायजा लिया है. कहा कि हाथी के समुचित इलाज एवं खानपान पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. हाथी के स्वस्थ होने के बाद उसे उसके झुंड के साथ मिला दिया जायेगा.

Also Read: लोहरदगा के कुड़ू में जलजमाव से परेशान होकर भाजयुमो ने की धानरोपनी, वि‍धायक व सरकार से जतायी नाराजगी

ड्रोन कैमरे की मदद से देखी गयी हाथी की स्थिति

चिकित्सक डॉ राकेश ने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से पता चला कि हाथी के पांव में कोई गहरा जख्म या खरोच नहीं है. गहरी चोट का दर्द है. हाथी की निगरानी में वन समिति अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, भुनेश्वर यादव, नरेश गंझू, प्रदीप गंझू, कैलू भुइयां को एआईजी श्री शंकर ने धन्यवाद देते हुए मदद की अपील की.

लातेहार के अमाटोंगरी जंगल पहुंची टीम

इस टीम में रांची एआईजी शशिशंकर, लातेहार डीएफओ रोशन कुमार, रांची के पशु चिकित्सक एवं हाथी विशेषज्ञ डॉ राकेश जोजो, पलामू वन क्षेत्र अधिकारी राकेश कुमार, वन संरक्षक कुमार आशीष, अभय कुमार मौजूद थे. वहीं, जांच के दौरान पंसस मो होजैफा, समाजसेवी मो शाकिर, वनरक्षी शिव कुमार, आनंद चौधरी, सतीश कुमार, पिंटू कुमार, कैलाश साहू, मो शाहिद, बीरेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version