पहाड़ियों की तलहटी में बसे कुचाई के जोंबरो गांव पहुंचे अधिकारी, ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से कराया अवगत
सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कुचाई के जोंबरो गांव में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यह गांव पहाड़ियों की तलहटी में बसी है. इस मौके पर विधायक समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी.
Jharkhand News: सरायकेला- खरसावां जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर कुचाई प्रखंड के अंतिम सीमा पर स्थित रोलाहातु पंचायत के जोंबरो गांव में बुधवार को ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लिए 705 लोगों ने आवेदन किया. इसमें 237 आवेदनों का निबटारा हुआ. साथ ही सावित्रीबाई फुले किशोर समृद्धि योजना के तहत 78, सर्वजन पेंशन योजना के तहत 30, ग्रीन राशन कार्ड 10, नया राशन कार्ड एक, मनरेगा जॉब कार्ड 18, दो किसानों के बीच केसीसी ऋण का वितरण किया गया. वहीं, मनरेगा के तहत 11 योजनाओं की शुरुआत की गयी. पेंशन के पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया. 20 लोगों में कंबल का वितरण, तीन महिलाओं में झूलो-झानो आशीर्वाद योजना, एक को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, 54 लोगों में मुख्यमंत्री पशु धन योजना का वितरण किया गया. आठ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं आठ बच्चों की मुहंजुट्टी की गयी.
विभिन्न योजनाओं के लिए लगे 22 स्टॉल
कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, सिंहभूम कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार, डीआईजी अजय लिंडा, उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश व सीआरपीएफ के अधिकारियों दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में स्टॉल लगा कर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही 22 अलग-अलग योजनाओं के लिये आवेदन भी लिये गये. मौके पर कई लाभुकों में सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया गया. साथ ही लोगों की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान का आश्वासन भी दिया गया. यहां पहली बार काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे.
सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे आम लोगों तक पहुंचाना है : गागराई
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाने के लिए ही इस योजना को चलाया जा रहा है. कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि योजनाओं के लिए अहर्था पूरी करने वाला कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं हो. 60 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले अहर्थाधारी सभी वृद्धाओं को पेंशन दी जायेगी. किशोरी सशक्तीकरण के लिए सभी किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी सशक्तीकरण योजना से जोड़ा जा रहा है. मौके पर उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भी अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. रोलाहातु पंचायत के गांवों की समस्याओं से अवगत है. सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है. रोलाहातु पंचायत में विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में 22 प्रकार के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.
लोगों तक पहुंच रही जनउपयोगी योजनाओ का लाभ : कोल्हान आयुक्त
कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के जरिए सरकार की जनउपयोगी योजनाओं को सुगमता के साथ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. यह कार्यक्रम लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हुई है. उन्होंने लोगों से इस तरह के कार्यक्रम में पहुंच कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ें, बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए परिवार का सहयोग काफी अहम है. उन्होंने महिलाओं से आगे आकर समाज के विकास में समान भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य को गति प्रदान करने के लिए ग्रामीण प्रशासन को सहयोग करें, ताकि प्रशासन सड़क, पानी, विद्यालय एवं स्वास्थ सुविधा को और सुदृढ़ कर सके.
आपकी सुरक्षा के लिए है पुलिस प्रशासन : डीआईजी
कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा ने कहा कि पुलिस प्रशासन आम लोगों की सुरक्षा के लिए है. पुलिस प्रशासन पर भरोसा रखें. किसी तरह की समस्या होने पर संपर्क करें. उन्होंने लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.
सरकारी योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाना है : डीसी
जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है. उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन और तेजी से करने की बात कही. डीसी ने कहा कि इस योजना के जरिये सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभ तरीके से लोगों तक पहुंच रही है. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान का भरोसा भी दिया.
एसपी ने पुलिस-पब्लिक मैत्री संबंध को मजबूत करने पर बल दिया
एसपी आनंद प्रकाश ने भी लोगों से पुलिस-पब्लिक मैत्री संबंध को ओर अधिक मजबूत करने पर बल दिया. उन्होंने गांव के विकास में ग्रामीणों से सहयोग की अपील की. जोंबरो व लुदुबेड़ा में में नयी कैंप की स्थापना कर दी गयी है. क्षेत्र में विकास की नयी किरण दिखाई दे रही है.
Also Read: ED के समन भेजने के मामले में बोले CM हेमंत सोरेन- हम घबराते नहीं, विपक्ष के अनुरोध पर चल रही कार्रवाईखिलाड़ियों में फुटबॉल कीट का वितरण
कुचाई के जाेंबरो में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल खिलाड़ियों में जर्सी, फुटबॉल एवं बूट का वितरण किया. साथ ही खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित भी किया गया. साथ ही ग्रामीणों में कंबल, धोती-साढ़ी का भी वितरण किया गया.
ग्रामीणों की मांग : पेयजल समस्या का समाधान हो
कार्यक्रम के दौरान जोंबरो तथा आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क जैसी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. ग्रामीणों ने पहाड़ी क्षेत्र के गांवों में मुख्य रूप से पेयजल एवं जर्जर सड़कों से हो रही परेशानी से अवगत कराया. किसी भी बैंक का शाखा खोलने की मांग की. मोबाइल नेटवर्क नहीं रहने के कारण डिजिटल कार्यों में हो रही परेशानियों से अवगत कराया तथा मोबाइल का टावर लगाने की मांग की. साथ ही जर्जर सड़क एवं पुल-पुलियों का जीर्णोद्धार करने, स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग की.
लोगों को दी गयी सरकारी योजनाओं की जानकारी
इस मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना कार्यालय, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, पेंशन, आवास, मनरेगा, आपूर्ति विभाग सहित 22 विभागों के संबंध में लोगों जानकारी देने के साथ-साथ लाभुकों से आवेदन भी लिया गया. इस दौरान 9 बच्चों का अन्न प्राशन्न एवं आठ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करायी गयी. वहीं, लाभुकों को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया. कोर्रा आंगनबाड़ी केंद्र की चयनित सेविका मेरी बांकिका को चयन प्रमाण पत्र दिया. तीन लोगों का पेंशन स्वीकृति, 13 किशोरियों में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धा योजना, दस लोगों में राशन कार्ड का वितरण किया गया. महिलाओं में जेएसएलपीएस के तहत चेक का वितरण किया गया.
Also Read: Jharkhand News: 11 नवंबर को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, स्थानीयता विधेयक पारित कराएगी सरकारट्राइजंक्शन के नाम से जाना जाता है कुचाई का जोंबरो
जिला मुख्यालय सरायकेला से करीब 65 किमी दूर कुचाई का जोंबरो गांव ट्राइजंक्शन के नाम से जाना जाता है. घने पहाड़ियों की तलहटी में बसे इस क्षेत्र की सीमा पश्चिमी सिंहभूम एवं खूंटी जिला से सटा हुआ है. कुचाई से यहां पहुंचने के लिए लोग चक्रधरपुर के टोकलो क्षेत्र से होते हुए जाते हैं.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से एसपी अभियान पुरुषोत्तम कुमार, डीडीसी प्रवीण गागराई, आईटीडीए परियोजना निदेशक संदीप दोरायबुरु, एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, प्रमुख गुड्डी देवी, बीडीओ सुजाता कुजुर, सीओ रवि कुमार, मुखिया सतरी सांगा, भरत सिंह मुंडा, करम सिंह मुंडा, लुदरी हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश और अजय महतो, सरायकेला-खरसावां.