22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Krutrim AI : नया देसी AI मॉडल पेश कर OLA ने खड़ी कर दी ChatGPT, Gemini के सामने चुनौती

what is krutrim ai ola ceo bhavish aggarwal news - AI की दुनिया में ChatGPT, Google Bard और Gemini AI जैसे बड़े नाम पहले ही स्थापित हैं. अब भारतीय एआई तकनीक इन सब से टक्कर लेगी. ओला ने नया देसी एआई मॉडल पेश कर विदेशी एआई टूल्स के लिए चुनौती खड़ी कर दी है.

Ola Krutrim AI Model : ओला कैब (Ola Cabs) और ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) मॉडल कृत्रिम (Krutrim AI) पेश कर दिया है. यह मॉडल ओपनएआई (OpenAI) के चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) और गूगल (Google) के बार्ड (Bard) को टक्कर देनेवाला बताया जा रहा है. भाविश अग्रवाल ने लॉन्च इवेंट के दौरान कृत्रिम से पावर्ड AI चैटबॉट दिखाया, जो चैटजीपीटी और बार्ड की ही तरह सवालों के जवाब देता है. यह 22 भारतीय भाषाओं को समझ सकता है और हिंदी, तेलुगु, मराठी जैसी 10 भाषाओं में टेक्स्ट तैयार कर सकता है. भाविश अग्रवाल ने बताया कि अभी www.olakrutrim.com पर जाकर चैटबॉट के लिए साइन-अप कर सकते हैं. इसका अर्ली ऐक्सेस बैचेज में मिलना शुरू हो गया है. अगले महीने के आखिर से यह सबके के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

6 भारतीय भाषाओं में काम करने में सक्षम

AI की दुनिया में ChatGPT, Google Bard और Gemini AI जैसे बड़े नाम पहले ही स्थापित हैं. अब भारतीय एआई तकनीक इन सब से टक्कर लेगी. ओला ने नया देसी एआई मॉडल पेश कर विदेशी एआई टूल्स के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. कृत्रिम एआई की खास बात है कि यह 6 भारतीय भाषाओं में काम करने में सक्षम है. इससे कंपनी को भारतीय जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलेगा. यूजर्स आसानी से मातृभाषा में इससे सवाल पूछ सकते हैं. कृत्रिम एआई कई भारतीय भाषाओं में जवाब देगा.

Also Read: ChatGPT से कैसे मुकाबला करेगा Google का नया AI टूल Gemini

अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगा कृत्रिम प्रो

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कृत्रिम एआई मॉडल दो साइज में आयेगा. पहला है- बेस मॉडल, जिसके बारे में दावा है कि इसे 2 ट्रिलियन टोकन और यूनीक डेटासेट पर ट्रेन किया गया है. बता दें कि बातचीत में इस्तेमाल होने वाले सब-वर्ड को टोकन कहा जाता है. वहीं, इसके लार्ज मॉडल का नाम कृत्रिम प्रो (Krutrim Pro) है. ओला की योजना इसे अगली तिमाही में लॉन्च करने की है.

कृत्रिम है लार्ज लैंगवेज मॉडल

ओला का कृत्रिम एक लार्ज लैंगवेज मॉडल (LLM) है. LLM एक डीप लर्निंग एल्गोरिदम है. इन्हें बड़े डेटासेट का इस्तेमाल कर ट्रेन किया जाता है, इसी कारण से इसे लार्ज कहते हैं. यह मॉडल को ट्रांसलेट करने, प्रेडिक्ट करने के अलावा टेक्स्ट और अन्य कंटेंट को जनरेट करने में सक्षम बनाता है. ओला का नया टूल भारत का पहला फुल स्टैक एआई के रूप में कैटेगराइज किया गया है. कंपनी का दावा है कि कृत्रिम स्थानीय भारतीय ज्ञान, भाषाओं और डेटा पर बनाया गया है. अग्रवाल ने इस टूल को सबके लिए फायदेमंद बताया है. हालांकि यह अभी क्लियर नहीं है कि यह टूल किस तरह काम करेगा और आम लोगों को क्या सुविधाएं देगा.

Also Read: Grok AI चैटबॉट क्या है? X के प्रीमियम मेंबर्स को Elon Musk देंगे यह सौगात

भारतीय भाषा और डेटा पर बना

लार्ज लैंगवेज मॉडल मानव मस्तिष्क से प्रेरित कंप्यूटिंग सिस्टम हैं. इसे न्यूरल नेटवर्क के रूप में भी जाना जाता है. लार्ज लैंगवेज मॉडल को प्रोटीन संरचनाओं को समझने, सॉफ्टवेयर कोड लिखने जैसे कई कामों के लिए ट्रेन किया जा सकता है. आपको बता दें कि भाविश अग्रवाल ने अप्रैल 2023 में कृत्रिम एआई डिजाइन्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी बनायी थी. भाविश अग्रवाल के अलावा, कृष्णमूर्ति वेणुगोपाला टेनेटी कंपनी के दूसरे डायरेक्टर हैं. भाविश अग्रवाल की अन्य कंपनियों – ओला कैब्स और ओला इलेक्ट्रिक के भी डायरेक्टर हैं कृष्णमूर्ति वेणुगोपाला टेनेटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें