29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मच गई लूट, लॉन्चिंग के दो हफ्ते के अंदर 75,000 बुकिंग

ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज अब एस1 एक्स से शुरू होती है, जिसकी कीमत 90,000 रुपये एक्स-शोरूम में है. मुख्य रूप से यह बाजार में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. स्टैंडर्ड मॉडल ओला एस 1 एक्स में में 2 kWh और 3 kWh बैटरी पैक मिलते हैं. इस बीच, एस1 एस1 एयर की कीमत 1.20 लाख रुपये है.

नई दिल्ली : भारत में ओलो के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लूट मची हुई है. ओला इलेक्ट्रिक ने अभी दो हफ्ते पहले तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 एक्स, एस1 एयर और एस1 प्रो को लॉन्च किया था. खबर है कि लॉन्चिंग के दो हफ्ते बाद स्टार्टअप को इन तीनों स्कूटरों के लिए करीब 75000 यूनिटों की बुकिंग हासिल हुई है. दोपहिया वाहन निर्माता स्टार्टअप ओला इलेक्ट्रिक ने इस बात को लेकर ऐलान किया है कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नई और अपडेटेड एस1 रेंज को लॉन्च के केवल दो सप्ताह के भीतर 75,000 से अधिक प्राप्त हुए हैं. इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ने 15 अगस्त को दो नए उत्पाद पेश किए थे. इनमें जेन2 एस1 प्रो और एस1 एक्स शामिल हैं. ये ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ उपलब्ध होंगे. तीनों मॉडलों की कीमत कीमत करीब 90,000 रुपये और 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. स्टार्टअप की ओर से ये कीमत ग्राहकों के बजट को देखते हुए तय की गई है. हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ओला ने इन तीनों मॉडलों वाले स्कूटरों की बुकिंग के मॉडलवाइज ब्योरा पेश नहीं किया है कि तीन मॉडलों में किस मॉडल को कितनी बुकिंग हासिल हुई है.

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज

ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज अब एस1 एक्स से शुरू होती है, जिसकी कीमत 90,000 रुपये एक्स-शोरूम में है. मुख्य रूप से यह बाजार में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. स्टैंडर्ड मॉडल ओला एस 1 एक्स में में 2 kWh और 3 kWh बैटरी पैक मिलते हैं. इस बीच, एस1 एस1 एयर की कीमत 1.20 लाख रुपये है, जबकि जेन2 एस1 प्रो की कीमत 1.47 लाख रुपये है, जिसकी हमने हाल ही में सवारी की है. सभी कीमतें भारत के एक्स-शोरूम की हैं.

इलेक्ट्रिक स्कूटर से साल में 13 हजार रुपये की बचत का दावा

ओला इलेक्ट्रिक तुलनीय आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) स्कूटरों की तुलना में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के साथ काफी कम लागत का भी दावा करता है. स्टार्टअप का कहना है कि एस1 एयर और ओला एस1 प्रो के ग्राहक महीने में 1,100 रुपये और साल में 13,000 रुपये तक की बचत करते हैं. स्टार्टअप स्वामित्व की कुल लागत का पता लगाने के लिए 30 किमी की औसत दैनिक यात्रा की गणना करती है.

एस 1 एक्स प्लस की बुकिंग शुरू, सितंबर में डिलीवरी

ओला इलेक्ट्रिक वर्तमान में एस1 एक्स प्लस के लिए बुकिंग स्वीकार कर रही है, जिसकी डिलीवरी सितंबर से शुरू होगी. स्टार्टआप एस1 एक्स (2 kWh और 3 kWh) वेरिएंट के लिए 999 रुपये में बुकिंग स्वीकार कर रही है और डिलीवरी दिसंबर से शुरू होने वाली है. ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की एक नई लाइनअप पर भी काम कर रही है, जो संभवतः एम1 ब्रांड नाम के तहत आएगी और 2024 में किसी समय लॉन्च होने वाली है.

क्या कहती है कंपनी

अपने प्रोडक्ट लाइनअप को मिली मजबूत रिस्पॉन्स पर ओला इलेक्ट्रिक के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम अपनी नई एस1 लाइनअप को मिले रिस्पॉन्स से रोमांचित हैं. हम एस1 प्रो और एस1 इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में देश के नेतृत्व का समर्थन करने के लिए तेजी और स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ काम कर रहे हैं.

ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर से भरपूर

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अभी हाल ही में एस1 स्कूटर एयर को लॉन्च किया है. ओला एस1 की कीमत 1.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 को बंद कर दिया है. इसलिए, अब कंपनी केवल एस1 एयर और एस1 प्रो की ही बिक्री करेगी. ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी का आकार 3 kWh है और इसे स्कूटर के साथ आने वाले पोर्टेबल चार्जर से पूरी तरह चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगेगा. ओला एक बार चार्ज करने पर 125 किमी की राइडिंग रेंज का दावा कर रही है.

Also Read: Compare Review: टीवीएस एक्स और ओला S1 प्रो जेन2 के बीच है कड़ा मुकाबला, जानें प्राइस, स्पेस और फीचर्स

ओला एस1 एयर का परफॉमेंस

ओला इलेक्ट्रिक 4.5 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल कर रही है, जो हब माउंटेड है. यह 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है, जबकि 5.7 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है और यह तीन राइडिंग मोड के साथ आता है. यह इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स हैं.ओला एस1 एयर पर सस्पेंशन का काम आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर डुअल शॉक एब्जॉर्बर द्वारा किया जाता है. ब्रेकिंग सेटअप में आगे और पीछे ड्रम ब्रेक शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी ने फ्लोरबोर्ड को एक फ्लैट डिजाइन में बदल दिया है और रियर ग्रैब रेल कम्फर्टेबल है. एस1 एयर एलॉय व्हील के बजाय स्टील पहियों के साथ आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें