23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-बाइक-टैक्सी से हर महीने होगी 70,000 रुपये कमाई, Ola ने तैयार की शानदार स्ट्रैटजी

ओला बेंगलुरु में अपनी ई-बाइक और टैक्सी सेवा का विस्तार कर रही है. ज्यादा से ज्यादा टैक्सी राइडर्स को आकर्षित करने के लिए ओला की ओर से कई ऑफर्स और योजनाएं पेश की जा रही हैं. इसके लिए कंपनी की ओर से पंपलेट भी बंटवाए जा रहे हैं.

नई दिल्ली : आपके पास इलेक्ट्रिक बाइक या फिर इलेक्ट्रिक कार है? अगर है, तो आपके पास हर महीने करीब 70,000 रुपये कमाने का मौका है. भारत में कैब और बाइक राइडर फैसलिटी उपलब्ध कराने वाली ओला अपनी इलेक्ट्रिक बाइक-टैक्सी को लेकर आकर्षक ऑफर पेश कर रही है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ई-बाइक टैक्सी सेवा पेश करने के एक महीने बाद ओला बाइक राइडर्स को हर महीने कम से कम 70,000 रुपये तक कमाई कराने का भरोसा दे रही है. मनी कंट्रोल की एक खबर के अनुसार, करीब पांच हजार रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट के बाद ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किराए के लिए भी मुहैया करा रही है.

ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर किराया किया फिक्स

भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी की कंपनी ओला ने पिछले 16 सितंबर को ई-बाइक टैक्सी सेवा को दोबारा पेश करने का ऐलान किया था. इसमें ओला इलेक्ट्रिक की ए1 स्कूटर्स के जरिए राइडर्स सेवा प्रदान की जा रही है. कंपनी की ओर से करीब पांच किलोमीटर तक के सफर के लिए 25 रुपये और पांच से 10 किलोमीटर की दूर तक सफर के लिए 50 रुपये का चार्ज तय किया है.

किराये पर कैसे मिलेगी टैक्सी-बाइक

खबर में कहा गया है कि ओला बेंगलुरु में अपनी ई-बाइक और टैक्सी सेवा का विस्तार कर रही है. ज्यादा से ज्यादा टैक्सी राइडर्स को आकर्षित करने के लिए ओला की ओर से कई ऑफर्स और योजनाएं पेश की जा रही हैं. इसके लिए कंपनी की ओर से पंपलेट भी बंटवाए जा रहे हैं. इसमें दावा किया गया है कि राइडर्स ओला बाइक और टैक्सी के माध्यम से हर महीने कम से कम 70,000 रुपये तक कमाई कर सकते हैं.

पांच हजार की सिक्योरिटी पर किराए पर ई-बाइक

बताया यह भी जा रहा है कि ओला की एस1 एयर बाइक को पांच हजार रुपये के सिक्योरिटी डिपॉजिट पर कंपनी से किराए पर लिया जा सकता है। किराए पर लेने के लिए पैन कार्ड, आधार और बैंक डिटेल्स के साथ-साथ वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी. कई युवा इसके लिए इनरोलमेंट सेंटर्स पर पहुंच भी गए हैं.

Also Read: टाटा नेक्सन से अधिक माइलेज देती है 7 सीटर यह कार, 8 लाख के बजट में आपकी फैमिली के लिए बेस्ट

बुकिंग के आधार पर चार्ज लेगी ओला

जो लोग किराए पर बाइक ले रहे हैं, उसका चार्ज बुकिंग की संख्या के आधार पर तय किया जाएगा. एक राइड की 10 बुकिंग्स पर रोजाना 300 रुपये, 10-14 बुकिंग पर 100 रुपये, 15-19 बुकिंग्स पर 50 रुपये और 20 या इससे अधिक बुकिंग्स पर कोई चार्ज नहीं देना होगा. इसके अलावा, राइडर्स की आमदनी के आधार पर कंपनी की ओर से इंसेंटिव भी दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि 10 से कम बुकिंग पर कोई इंसेंटिंव नहीं मिलेगा. साथ ही, 10-14 बुकिंग पर 800 रुपये, 15-19 बुकिंग्स पर 1300 रुपये, 20-24 बुकिंग्स पर 1800 रुपये, 25-29 बुकिंग्स पर 2300 रुपये और 30 या इससे अधिक की बुकिंग्स पर 2800 रुपये का इंसेंटिंव मिलेगा.

Also Read: हाईवे पर फ्रॉग है, 30 सेकेंड में खोजकर दिखाएं, तब मानेंगे आपको जीनियस

कैसा है रिस्पॉन्स

ओला के ऑफर्स के रिस्पॉन्स की बात करें, तो ओला एस1 एक बार फुल चार्ज होने पर 70-75 किमी ही चलती है और राइडर्स को आठ किलोमीटर के औसतन ट्रिप के हिसाब से 800 रुपये का इंसेटिंव पाने के लिए 10 राइड पूरी करनी होती है. सात या आठ ट्रिप के बाद बैट्री डाउन हो जाती है और इसे फुल चार्ज में 6.5 घंटे लगते हैं. बाकी के ट्रिप के लिए पेट्रोल बाइक का सहारा लेना पड़ता है. वहीं, कुछ राइडर्स यह भी कहते हैं कि इलेक्ट्रिक बाइक से तेल का खर्चा बचता है और ओला सर्विस सेंटर पर आसानी से मेंटेनेंस भी हो जाता है. बैट्री से जुड़े इश्यू को लेकर राइडर्स का कहना है कि वह घर पर पूरी रात स्कूटर चार्ज करते हैं, लेकिन एकाएक जरूरत पड़ने पर फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर काम हो जाता है, जिसमें सिर्फ एक घंटे ही लगते हैं.

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सेफ, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें