Jharkhand News : झारखंड में पुरानी पेंशन योजना बहाल होने से शिक्षक खुश, MLA विनोद सिंह का जताया आभार
Jharkhand News : एमएनओपीएस के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली की खुशी में झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर के सरकारी शिक्षकों व अन्य विभागों के कर्मियों के द्वारा बगोदर हाईस्कूल में विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रति आभार जताने के लिए समारोह का आयोजन किया गया.
Jharkhand News : एमएनओपीएस के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली की खुशी में झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर के सरकारी शिक्षकों व अन्य विभागों के कर्मियों के द्वारा बगोदर हाईस्कूल में विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रति आभार जताने के लिए समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का आरंभ विद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर स्कूली छात्राओं के द्वारा झारखंडी नृत्य कर किया गया. महिला शिक्षिकाओं ने पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया.
समारोह की शुरुआत विधायक विनोद कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की. इस दौरान शिक्षकों ने विधायक विनोद कुमार सिंह से अंतरजिला शिक्षकों का स्थानांतरण को लेकर सदन में आवाज उठाने की मांग की. आभार कार्यक्रम के जरिये सरकारी शिक्षकों का एनपीएस का पैसा एनएसडीएल से वापस कराने की मांग की गई. शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि पुरानी पेंशन लागू की गयी है. ये बुढ़ापे की लाठी साबित होगी. जिसका श्रेय विधायक विनोद कुमार सिंह को जाता है. उन्होंने कहा कि इस लंबी लड़ाई में विधायक श्री सिंह का साथ हर कदम पर मिला.
Also Read: Happy Vishwakarma Puja 2022 : विश्वकर्मा पूजा को लेकर उल्लास, सजे पूजा पंडाल, बाजारों की बढ़ी रौनक
कार्यक्रम का संचालन अरविन्द कुमार ने किया. विधायक विनोद कुमार सिंह ने शिक्षकों और सरकारी कर्मियों के द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि आपने अपनी पुरानी पेंशन लागू कराने की लड़ाई में उन्हें भी अपने साथी के रूप में चुना. आपलोगों ने लंबी लड़ाई सड़कों पर लड़ी. जिसका परिणाम यह हुआ कि सरकार को पुरानी पेंशन को लागू करना पड़ा. विधायक श्री सिंह ने सेवाकर्मियो को आश्वस्त किया कि सरकारी कर्मियों को जल्द ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सरकारी स्तर से दिलाया जाये, इसके लिए प्रयास किया जायेगा. यह भी कहा कि अंतरजिला में काम करने वाले शिक्षकों के मसले पर भी सदन में बात रखी जायेगी, ताकि उन शिक्षकों को गृह जिला में पदस्थापित कर सेवा ली जाये.
संघ के मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि हमारी लड़ाई अभी बाकी है. सरकार कैशलेश इलाज की व्यवस्था करे. इन मांगों को लेकर वे झारखंड के सभी सांसदों का घेराव करेंगे. इसकी शुरुआत केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी से किया जायेगा. मौके पर मुन्ना कुशवाहा, राजेन्द्र प्रसाद, उप प्रमुख हरेन्द सिंह, पवन महतो, अभिषेक कुमार, नारायण महतो, गौतम प्रसाद मंडल, विकास सिन्हा, रामेश्वर प्रसाद, शिवेन्द्र कुमार, नारायण महतो, श्याम देव राय समेत अन्य शिक्षक व अन्य विभागों के बगोदर, सरिया और बिरनी कर्मी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अभिषेक कुमार ने किया.
रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह