Jharkhand Crime News: सरायकेला में घर में सो रही बुजुर्ग आदिवासी महिला की धारधार हथियार से हत्या
Jharkhand Crime News: बुधनी कुई के सिर पर कुल्हाड़ी जैसी चीज से वार किया गया था. घटना के बाद पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. लेकिन, रात में कोई नहीं उठा, तो वह रात भर शव के पास ही बैठी रही. सुबह उसने इसकी सूचना वार्ड सदस्य को दी.
Jharkhand Crime News: सरायकेला-खरसावां जिला में 20 साल से अपने मायके में रह रही एक बुजुर्ग महिला की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. घटना सरायकेला थाना अंतर्गत खाप्परसाही गांव में शुक्रवार की रात को हुई. मृतका का नाम बुधनी कुई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी है.
रात में सभी खाना खाकर सोने चले गये
बुधनी कुई अपने मायके में ही भतीजा की पत्नी व बच्चों के साथ रहती थी. घटना के संबंध में भतीजा की पत्नी रांदाय बोयपायी ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े सात बजे प्रतिदिन की तरह परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गये.
बिल्ली की आवाज सुनकर निकली बहू
घर के बरामदे में खटिया पर बुधनी कुई सोयी थी. दूसरी खाट पर उसके भतीजा के बच्चे सो रहे थे. बाकी लोग घर के अंदर सो रहे थे. रात में करीब 10 बजे बिल्ली के चिल्लाने की अवाज सुनकर भतीजे की पत्नी की नींद खुल गयी. वह उठी और अपने दोनों बच्चों को देखने के लिए बरामदे में आयी, तो चारपाई के आस-पास खून फैला देखा.
रात में नहीं आया कोई पड़ोसी
उसने गौर से देखा, तो बुधनी कुई के सिर पर कुल्हाड़ी जैसी चीज से वार किया गया था. घटना के बाद पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. लेकिन, रात में कोई नहीं उठा, तो वह रात भर शव के पास ही बैठी रही. सुबह उसने इसकी सूचना वार्ड सदस्य को दी.
वार्ड सदस्य ने दी मुखिया को सूचना
वार्ड सदस्य ने मुखिया को इसकी सूचना दी और इसके बाद थाना को खबर दी गयी. हत्या की खबर पापर थाना प्रभारी मनोहर कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना की सुचना पर मुखिया दुबराज पुर्ति भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
रिपोर्ट- प्रताप मिश्रा