Latehar News: बरवाडीह प्रखंड (Barwadih Block) की मोरवाइ पंचायत के ततहा कोरवाटोली में शनिवार की शाम आदिम जनजाति के कोरवा समुदाय की एक महिला व एक पुरुष की मौत अत्यधिक शराब पीने से हो गयी. विलुप्त होती कोरवा आदिम जनजाति समुदाय के दो लोगों की मौत की खबर सुन कर बीडीओ राकेश सहाय चिकित्सकों की टीम लेकर कोरवा टोली पहुंचे.
-
मौत की खबर सुन कर बीडीओ ने चिकित्सकों की टीम लेकर कोरवाटोली पहुंचे
-
पीड़ित परिवारों को प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद व अनाज उपलब्ध कराया
उन्होंने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद व अनाज उपलब्ध कराया. साथ ही प्रावधानों के अनुसार अन्य सहायता करने की बात कही. जानकारी के अनुसार कोरवाटोली के स्व देव सहाय कोरवा की 62 वर्षीय पत्नी सोहबतिया देवी की मौत शनिवार की शाम तकरीबन चार बजे हो गयी थी. जबकि इसी गांव के रामवृक्ष कोरवा (74) की मौत रविवार की सुबह तकरीबन तीन बजे हो गयी.
सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया आशीष सिंह तत्काल गांव पहुंच इसकी जानकारी बीडीओ राकेश सहाय को दी. गांव में किसी बीमारी को आशंका लेकर बीडीओ श्री सहाय, डॉ विनोद सुरीन व एक चिकित्सा टीम के साथ कोरवा टोली पहुंचे. चिकित्सकों द्वारा जांच में पाया गया कि दोनों मृतक अत्याधिक शराब का सेवन करते थे और खाना नहीं खाते थे. इस कारण उनकी मौत हुई है.
दोनों मृतक के पुत्र विनोद कोरवा व भगत कोरवा ने भी बीडीओ को बताया कि उनके माता-पिता अत्यधिक शराब का सेवन करते थे, लेकिन वे खाना-पीना के नाम पर कुछ नहीं खाते थे. चिकित्सा प्रभारी डाॅ सुरीन ने गांव में किसी प्रकार की अन्य बीमारी की आशंका से इनकार किया. बीडीओ व मुखिया ने दोनों परिवारों को आर्थिक मदद कर मृतकों का अंतिम संस्कार करने की बात कही.