13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा बने वर्ल्ड नंबर वन एथलीट, रैकिंग पर बादशाहत कायम

ओलंपिक चैंपियन और भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स द्वारा जारी ताजा पुरुष भाला फेंक रैंकिंग में अपने करियर में पहली बार विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं.

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स द्वारा जारी ताजा पुरुष भाला फेंक रैंकिंग में अपने करियर में पहली बार विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं. नीरज  चोपड़ा 1455 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे. वह ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (1433) से 22 अंक आगे रहे. तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 1416 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

8 महीने तक नंबर 2 पर रहे नीरज चोपड़ा

25 वर्षीय भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा 30 अगस्त, 2022 से विश्व नंबर दो के वरीयता क्रम पर थे. पीटर्स अब तक नंबर एक जेवेलिन थ्रोअर बने हुए थे, लेकिन पांच मई को दोहा में 88.67 मीटर के साथ स्वर्ण जीतने के बाद वह पीटर्स को नंबर एक से पछाड़कर खुद रैकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे.

पीटर्स दोहा में 85.88 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. पिछले साल सितंबर में ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड) में हुए डायमंड लीग का फाइनल भी नीरज ने जीता था. स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अब विश्व नंबर एक बनकर चार जून को फैनी ब्लैंकर्स कोएन खेलों में नीदरलैंड में खेलने उतरेंगे. नीरज चोपड़ा के अलावा टॉप-20 में भारत के दो रोहित यादव 15वें और डीपी मनु 17वें स्थान पर रहे. भारत के कुल तीन एथलीट टॉप-20 में शामिल रहे.

पाकिस्तान के नदीम को मिला पांचवां स्थान

भारत के स्टार जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के अलावा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के स्टार एथलीट अरशद नदीम का भी जलवा रैकिंग में देखने को मिला है. अरशद इस रैकिंग में 5वें स्थान पर काबिज रहे. अरशद से पहले चेक रिपब्लिक के याकूब वाल्देज्चे तीसरे और जर्मनी के स्टार जैवलिन थ्रोअर जूलियन वीबर चौथे स्थान पर मौजूद हैं.  

Also Read: GT vs CSK Fantasy 11: चेन्नई और गुजरात के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां देखें बेस्ट फैंटसी11 टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें