14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neeraj Chopra Padmashri Award: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा पद्मश्री से सम्मानित, देखें वीडियो

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को 74 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया. जिनमें भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता कल्याण सिंह और अभिनेता विक्टर बनर्जी शामिल हैं.

टोक्यो ओलंपिक 2021 (Tokyo Olympics 2021) में भारत को भाला फेंक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra ) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री से सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन में सोमवार को पद्म पुरस्कार सम्मान कार्यक्रम के दूसरे चरण का आयोजन किया गया.

नीरज चोपड़ा का प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों ने शुभकामनाएं दी

नीरज चोपड़ा जब राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री से सम्मानित हो रहे थे, तो उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे. सभी गोल्डन ब्वॉय को शुभकामनाएं दी.


Also Read: Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ओलंपिक गोल्ड मेडल को नहीं मानते अपना बेस्ट, बताया अगला टारगेट

राष्ट्रपति ने दिवंगत कल्याण सिंह, विक्टर बनर्जी, 72 अन्य को पद्म पुरस्कार प्रदान किया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को 74 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया. जिनमें भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता कल्याण सिंह और अभिनेता विक्टर बनर्जी शामिल हैं. इस साल 128 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है. पहला समारोह 21 मार्च को आयोजित किया गया था जिसमें 54 हस्तियों को पुरस्कार प्रदान किये गए थे. दूसरे समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (मरणोपरांत) तथा शास्त्रीय गायिका प्रभा आत्रे को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. इसके अलावा विक्टर बनर्जी तथा कोवैक्सीन टीके की निर्माता कंपनी बायोटेक के कृष्ण मूर्ति एल्ला और सुचित्रा कृष्ण एल्ला को पद्म भूषण प्रदान किये गये. यह पुरस्कार तीन श्रेणियों- पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री में दिए जाते हैं. इस साल चार पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्मश्री पुरस्कारों की घोषणा की गई है.

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था

नीरज चोपड़ा ने ट्रैक और फील्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा में 87.58 मीटर भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद एथलेटिक्स में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने. अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 पेरिस ओलंपिक में लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें