21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neeraj Chopra: भारत को दूसरा गोल्ड दिलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं नीरज चोपड़ा, देखें VIDEO

नीरज चोपड़ा का वर्कआउट वीडियो तो युवाओं में जोश भरने के लिए काफी है, लेकिन उन्होंने वीडियो के साथ जो लिखा है, उसे देखकर भी लोग उनसे काफी प्रेरित हो रहे हैं.

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इस समय यूएसए की धरती पर हैं. जहां भारत को ओलंपिक में दूसरा गोल्ड मेडल दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.

नीरज चोपड़ा इन दिनों लाखों युवाओं के रोल मॉडल बन चुके हैं. कैसे भारत के एक छोटे से गांव से बाहर निकलकर दुनिया में अपनी पहचान उन्होंने बनायी. साथ ही लोकप्रियता के चरम पर पहुंचकर भी अपनी सादगी को न भूलना नीरज चोपड़ा को सभी से अलग करता है.

Also Read: नीरज चोपड़ा को इंडिया पोस्ट ने दिया शानदार गिफ्ट, गोल्डन ब्वॉय के गांव में लगवायी खास चीज

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर युवाओं में भी जोश का जा रहा है. नीरज चोपड़ा जिम में जमकर अपना पसीना बहा रहे हैं. जिम में कार्डियो करते नीरज नजर आ रहे हैं, तो तेजी से वेट पुल करते भी जिम में वो नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं नीरज चोपड़ा भारी भरकम ट्रक के टायर के साथ वर्कआउट भी कर रहे हैं.

नीरज चोपड़ा का वर्कआउट वीडियो तो युवाओं में जोश भरने के लिए काफी है, लेकिन उन्होंने वीडियो के साथ जो लिखा है, उसे देखकर भी लोग उनसे काफी प्रेरित हो रहे हैं.

नीरज चोपड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कोशिश और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है. गोल्डन ब्वॉय के वीडियो को अबतक लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं और लाइक भी कर रहे हैं. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट के जज्बे को देखकर हर कोई सलाम कर रहा है.

नीरज चोपड़ा पिछले दिनों भारत छोड़कर यूएसए ट्रेनिंग के लिए चले गये. उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था कि भारत में इस समय शादी का मौसम है और उन्हें अपनी रिश्तेदारों के घर समारोह में शामिल होने के लिए जाना पड़ रहा था. वैसे में उनकी तैयारी ठीक से नहीं हो पा रही थी. फिर उन्होंने अपने विदेशी कोच के साथ यूएसए जाने का प्लान बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें