Olympics 2020: मनिका बत्रा की बढ़ी मुश्किलें, टोक्यो में मेडल जीतने से चूकीं, अब TTFI भेजेगा शो कॉज नोटिस

मनिका बत्रा (Table tennis player Manika Batra) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ओलंपिक के दौरान राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप राय की मदद लेने से इनकार करने के लिये मनिका को कारण बताओ नोटिस का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) मनिका को गुरुवार को नोटिस जारी करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 10:06 PM

टोक्यो ओलंपिक (2020 Summer Olympics) में मेडल जीतने से चूकीं टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा (Table tennis player Manika Batra) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ओलंपिक के दौरान राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप राय की मदद लेने से इनकार करने के लिये मनिका को कारण बताओ नोटिस का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) मनिका को गुरुवार को नोटिस जारी करेगा.

क्या है मामला ?

मनिका के कोच सन्मय परांजपे को टोक्यो में अभ्यास सत्र में आने की अनुमति दी गयी थी, लेकिन उन्हें स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं मिली थी. इसके विरोध में मनिका ने एकल मैचों के दौरान टीम के राष्ट्रीय कोच राय से मदद लेने से इनकार कर दिया था.

टीटीएफआई के महासचिव अरुण बनर्जी ने कहा, टोक्यो के लिये रवाना होने से पहले मनिका अच्छी तरह से जानती थी कि उसके निजी कोच को खेल के दौरान स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं है. इसलिए उसे उस तरह से व्यवहार नहीं करना चाहिए था जैसा उसने किया.

उन्होंने कहा, उसे नोटिस जारी किया जाएगा. मनिका के पास जवाब देन के लिये 10 दिन का समय होगा. उसके आधार पर ही हम आगे की कार्रवाई पर निर्णय करेंगे.

Also Read: Tokyo Olympics: 125 साल के ओलंपिक इतिहास में भारत ने किया ऐसा कमाल, एक दिन में जीते दो मेडल

बैठक में यह भी फैसला किया गया कि यदी खिलाड़ी फिट और उपलब्ध हैं तो उन्हें राष्ट्रीय शिविर में भाग लेना होगा. मनिका ने तीन सप्ताह के ओलंपिक शिविर के दौरान केवल तीन दिन भाग लिया जबकि जी साथियान ने चेन्नई में अपने निजी कोच के साथ अभ्यास करने को प्राथमिकता दी थी.

Next Article

Exit mobile version