Loading election data...

OP Rajbhar Zahoorabad Election Results: त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे ओपी राजभर की नैया लग पाएगी पार?

OP Rajbhar Zahoorabad Election Results 2022: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को बसपा और बीजेपी ने जहूराबाद सीट से चुनौती दी है. राजभर को झटका देने के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी कालीचरण राजभर को मैदान में उतारा था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2022 2:15 AM
an image

OP Rajbhar Zahoorabad Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुका है. वही आज सात चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. पूर्वांचल की हॉट सीटों की बात करें तो गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, यहां से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सपा के गठबंधन से मैदान में है. जहूराबाद विधानसभा सीट के हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को बसपा और बीजेपी ने जहूराबाद सीट से चुनौती दी है. राजभर को झटका देने के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी कालीचरण राजभर को मैदान में उतारा है. राजभर को दूसरी तरफ से चुनौती देने के लिए बसपा ने पूरी तैयारी कर ली है. दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा की बागी उम्मीदवार शादाब फातिमा को मैदान में उतारा है. इन दो दिग्गज प्रत्याशियों का सामना करना राजभर के लिए एक किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है.

जहूराबाद में कुल मतदाता की संख्या 4 लाख 4 हजार 682 है. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 15 हजार 828 है, जबकि महिला मतदाता की संख्या 1 लाख 88 हजार 840. इसके अलावा अन्य 14 मतदाता हैं. इस सीट पर कुल मतदाताओं में सबसे अधिक संख्या दलित और राजभप मतदाओं की है. दलित मतदाता करीब 80 हजार हैं, तो राजभर मतदाता 70 हजार के लगभग है. इसके अलावा यादव, चौहान, मस्लिम, राजपूत और ब्राह्मण मतदाता भी निर्णायत भूमिका में हैं.

Exit mobile version