OMG 2 BO Collection Day 5: अक्षय कुमार की फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर की सबसे ज्यादा कमाई, 5वें दिन का कलेक्शन

OMG 2 Box Office Collection Day 5: पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म टिकट काउंटरों पर मजबूत प्रदर्शन कर रही है और 100 करोड़ रुपये के क्लब की ओर बढ़ रही है. फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर अपना सबसे ज्यादा कलेक्शन दर्ज किया.

By Ashish Lata | August 16, 2023 12:37 PM
undefined
Omg 2 bo collection day 5: अक्षय कुमार की फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर की सबसे ज्यादा कमाई, 5वें दिन का कलेक्शन 7

OMG 2 Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर ओएमजी 2 11 अगस्त को सनी देओल की गदर 2 संग रिलीज हुई. दोनों की फिल्म को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है.

Omg 2 bo collection day 5: अक्षय कुमार की फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर की सबसे ज्यादा कमाई, 5वें दिन का कलेक्शन 8

‘ओह माई गॉड 2’ ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की. मंगलवार को इसने भारत में लगभग 18 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म अब 100 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब है.

Omg 2 bo collection day 5: अक्षय कुमार की फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर की सबसे ज्यादा कमाई, 5वें दिन का कलेक्शन 9

ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले दिन से कई गुना बढ़ोतरी की और 15 अगस्त, मंगलवार को 18.50 करोड़ रुपये की कमाई की. फिलहाल, फिल्म का कुल कलेक्शन 73.67 करोड़ रुपये है.

Omg 2 bo collection day 5: अक्षय कुमार की फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर की सबसे ज्यादा कमाई, 5वें दिन का कलेक्शन 10

अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी. फैंस फिल्म की कहानी को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस बीच, 15 अगस्त को ‘ओएमजी 2’ की कुल ऑक्यूपेंसी 74.37 फीसदी रही.

Omg 2 bo collection day 5: अक्षय कुमार की फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर की सबसे ज्यादा कमाई, 5वें दिन का कलेक्शन 11

अमित राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के भक्त अवतार में हैं. ‘ओएमजी 2’ में यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और रामायण फेम अरुण गोविल भी नजर आएंगे.

Omg 2 bo collection day 5: अक्षय कुमार की फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर की सबसे ज्यादा कमाई, 5वें दिन का कलेक्शन 12

व्यंग्यपूर्ण कॉमेडी-ड्रामा 2012 की हिट फिल्म ‘ओएमजी- ओह माय गॉड!’ का सीक्वल है. फिल्म का निर्माण केप ऑफ गुड फिल्म्स, अश्विन वर्दे, विपुल डी शाह और राजेश बहल द्वारा किया गया है. फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर डॉ. चंद्रप्रकाश दिवेदी हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अमलेंदु चौधरी ने की है.

Exit mobile version