योगी सरकार पर ओमप्रकाश राजभर का आरोप- अखिलेश यादव को छोड़ दें, मेरा फोन भी हो रहा टैप
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के विज्ञापन से योगी को पीएम मोदी ने ही गायब कर दिया.
UP Election 2022: सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के फोन की टैपिंग हो रही है, वो सच कह रहे हैं. उन्होंने सवाल पूछा कि योगी सरकार फोन टैपिंग कराकर क्या करना चाहती है? उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राम सागर बिंद के पार्टी का कार्यक्रम वाराणसी जिले के सेवापुरी में होगा. वो भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. पत्रकारों से बात करते हुए सुभासपा अध्यक्ष ने अपराधियों की लिस्ट सार्वजनिक करने की मांग की.
वाराणसी में पत्रकारों से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव तो छोड़ दीजिए, योगी सरकार मेरा फोन भी टैप करा रही है. हमारे पूरे स्टाफ को फोन टैप हो रहा है. सपा की सरकार बनाने जा रहा हूं, इसलिए फोन टैप कराया जा रहा है. जब उनके साथ थे तब नहीं टैप किया गया. अब अखिलेश यादव के साथ हूं तो किया जा रहा है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के विज्ञापन से योगी को पीएम मोदी ने ही गायब कर दिया.
ओपी राजभर ने आरोप लगाया कि वाराणसी में पीएम मोदी गंगा स्नान करने खुद गए. उन्होंने एक भी डुबकी ना तो सीएम योगी, ना ही अन्य राज्यों से आए मुख्यमंत्रियों को लगवाई. सीएम योगी पूरी तरह से अनुपयोगी है. उन्होंने 16 परीक्षाएं कराई और सभी के पेपर लीक हुए. ना तो महंगाई पर लगाम लगा पा रहे हैं, ना ही रोजगार दे पा रहे हैं, ना ही सांड पर रोक लगा पा रहे हैं. वो किस लिए उपयोगी हैं? योगी और मोदी खुद को मर्द कहते हैं तो 24 घंटे के अंदर माफिया पर कितने केस दर्ज हैं, इसकी सूची सौंपे. यहां पीएम मोदी और अमित शाह की योगी के नाम को खत्म करने की साजिश है.
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को पीएम पैदल कर देते हैं और केशव प्रसाद मौर्या को दिल्ली बुलाकर सोफा पर बैठाकर बात करते हैं. हमारे सीएम योगी को पीएम मोदी पैदल घुमाते हैं. यह है बीजेपी की बौखलाहट, हताशा और निराशा. अभी अखिलेश यादव, ओमप्रकाश राजभर, हम सबके यहां डराने के लिए बीजेपी सरकार सीबीआई और ईडी से छापा पड़वाएगी. हम लोग अखिलेश यादव का साथ छोड़ दें. लेकिन, हम लोग वो जीव हैं, जो टूट सकते हैं, झुक नहीं सकते हैं. ऐसा कार्य विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने भी किया था. इन्हीं सब बातों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी सीबीआई को तोता कहा था.
ओमप्रकाश राजभर के मुताबिक उस वक्त जनता ने कांग्रेस की विदाई की. अब भाजपा की भी विदाई तय है. जनता महंगाई से त्राहिमाम कर रही है. इसलिए भाजपा भी जा रही. उत्तर प्रदेश का युवा बेरोजगारी से परेशान है. योगी-मोदी के लाल छुट्टा सांड बनकर सड़क पर घूमकर लोगों को चोटिल कर रहे हैं. ट्रामा सेंटर चले जाएं, 70% सांड से लड़कर अस्पताल में भर्ती हैं. किसान रातभर खेतो में फसलों की पहरेदारी कर रहे हैं. आंख लगते ही योगी-मोदी के सांड जाकर खेतों की फसल चर जाते हैं.
Also Read: साक्षी महाराज का सपा चीफ पर तंज- अखिलेश यादव भी यदुवंशी, मथुरा पर क्रेडिट लेने से क्यों हिचक रहे?