Bareilly News: 29 को दलित-पिछड़ों को साधेंगे सुभासपा के ओपी राजभर, दावा- पिछड़ों की सरकार करेगी समाज का भला
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. गुरुवार को सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप बरेली पहुंचे. उन्होंने सपा कार्यालय पर बैठक कर 29 दिसंबर को अति पिछड़ा-दलित और कश्यप सम्मेलन की सफलता का जिम्मा सौंपा.
Bareilly News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप ने प्रदेश में अगली सरकार पिछड़ों की बनने की बात कही. बोले, पिछड़े समाज की सरकार में ही पिछड़ों का भला हो सकता है. अति दलित और पिछड़ों को भाजपा ने ठगा है. मगर अब यह समाज भाजपा को समझ चुका है. वह गुरुवार शाम सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की 29 दिसंबर को बरेली में आयोजित होने वाली अति दलित-पिछड़ा, कश्यप सम्मेलन की तैयारियों को परखने आए थे. उन्होंने सपा कार्यालय पर बैठक की. इसमें पार्टी और सपा के प्रमुख पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. गुरुवार को सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप बरेली पहुंचे. उन्होंने सपा कार्यालय पर बैठक कर 29 दिसंबर को अति पिछड़ा-दलित और कश्यप सम्मेलन की सफलता का जिम्मा सौंपा. इस सम्मेलन में सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व मंत्री अरविंद राजभर समेत पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
Also Read: UP Election 2022: बरेली में सपा महासचिव श्याम लाल बोले- बीजेपी सरकार में पिछड़ों को फायदा नहीं
इसके बाद पत्रकारों से बात कर भाजपा पर दलित-पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा की गठबंधन की हर सीट जीतने का लक्ष्य होगा. अति पिछड़ों दलित और कश्यप समाज को भाजपा ने कुछ नहीं दिया है. सिर्फ बातों के सिवाय. मगर, अब अति दलित और पिछड़ा इनके बहकावे में नहीं आएंगे. अपने हक लेने के लिए अपनी ही सरकार बनानी होगी. पिछड़ों की सरकार में ही पिछड़ों और दलितों का भला हो सकता है.बैठक में मयंक शुक्ल मोंटी,विशाल कश्यप, सत्यपाल सागर आदि मौजद थे.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद