18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला में 68 माह में हुई 205 लोगों की हत्या, इन इलाकों में सबसे अधिक क्राइम

राउरकेला पुलिस जिले में पिछले 68 माह में हुई 205 लोगों की हत्या हुई. लहुणीपाड़ा और के बलांग थाना क्षेत्र में सबसे अधिक हत्या हो रही है. मतलब हर महीने औसतन तीन लोगों की हत्या हो रही हैं.

Odisha News: राउरकेला पुलिस जिला में पिछले 68 महीनों (2018 से 2023 अगस्त) में 205 लोगों की हत्या हो चुकी है. इसका मतलब है कि हर महीने विभिन्न कारणों से औसतन तीन लोगों की हत्या हो रही हैं. इसमें पुरुष, महिलाएं, युवतियां और मासूम बच्चे भी शामिल हैं. 2018 में 40, 2019 में 31, 2020 में 45, 2022 में 41 और 2023 में 20 हत्या के मामले सामने आये हैं. राउरकेला पुलिस जिला में ज्यादातर हत्याएं कोइड़ा, लहुणीपाड़ा और के बलांग थाना क्षेत्र में हुईं.

कोइड़ा थाने में 68 माह में कुल 28 हत्या के मामले दर्ज किये गये हैं. 2018 में 4, 2019 में 5, 2020 में 7 और 2021 में 3, 2022 में 7 और अगस्त 2023 के अंत तक 2. दूसरे स्थान पर लहुणीपाड़ा थाना है. 2018 में सबसे ज्यादा 11, 2019 में 3, 2020 में 2, 2021 में 3, 2022 में 6 और अगस्त 2023 के अंत तक चार हत्याएं हुईं. के. ओडिशा का बलांग पुलिस स्टेशन तीसरे स्थान पर हैं. के. बलांग पुलिस स्टेशन में 2018 में 3, 2019 और 2020 में 4-4, 2021 में 6 और 2022 में 3 हत्याएं हुईं. बणई में 2018 में एक मामला दर्ज किया गया था, जबकि 2019 में 4, 2020 में 7 और 2021 में एक मामला दर्ज किया गया था. अगस्त 2022 और 2023 के अंत तक एक -एक हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

ब्राह्मणीतरंग थाने में कुल 15 हत्याएं हुईं. 2018 में 2, 2019 में 3, 2020 में 4, 2021 में 3 और अगस्त 2023 के अंत तक 3 हत्या हुई. उसी प्रकार 68 महीने के अंदर गुरुंडिया थाने में 7, प्लांटसाइट थाने में 11 और टिकायतपल्ली में 5 ,चांदीपोष थाने में 12, झीरपानी थाने में 5 और सेक्टर-7 थाने में 6 हत्या के मामले दर्ज किये गये हैं.

Also Read: Hatia Rourkela Train Accident: हटिया-बंडामुंडा रेलखंड में बड़ा हादसा, दो मालगाड़ियों की आमने-सामने हुई टक्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें