14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसंत पंचमी पर राशि अनुसार जरूर अर्पित करें ये चीजें, प्रसन्न होंगी ज्ञान की देवी मां सरस्वती

Basant Panchami 2024 Upay: बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती को प्रिय है, इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. मां सरस्वती ज्ञान, बुद्धि, वाणी और विद्या की देवी हैं.

Basant Panchami 2024 Upay: बसंत पंचमी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है, इस दिन कला, बुद्धि और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने का विधान है. हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है, इस साल बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी को मनाया जाएगा. बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती को प्रिय है, इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. मां सरस्वती ज्ञान, बुद्धि, वाणी और विद्या की देवी हैं. धार्मिक मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती हाथों में पुस्तक, वीणा और माला लिए श्वेत कमल पर विराजमान होकर प्रकट हुई थीं. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से शिक्षा संबंधी सभी परेशानियां दूर होती हैं. बसंत पंचमी के दिन राशि अनुसार उपाय करने पर ज्ञान और शिक्षा से जुड़ी तमाम परेशानियां दूर हो जाती हैं…

सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त

  • माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर होगी.

  • पंचमी तिथि की समाप्ति 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर होगी

  • लाभ व अमृत मुहूर्त: प्रातः 6 बजकर 28 मिनट से सुबह 9 बजकर 15 मिनट तक

  • शुभ योग मुहूर्त: सुबह 10 बजकर 40 मिनट से दोपहर 12 बजकर 04 मिनट तक

  • अभिजित मुहूर्त: 11 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक

  • चर मुहूर्त: शाम 2 बजकर 52 मिनट से 4 बजकर 17 मिनट तक

बसंत पंचमी पूजा विधि

  • बसंती पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.

  • उसके बाद माता सरस्वती की मूर्ति साफ चौकी पर स्थापित करें.

  • इस दिन पीले वस्त्र धारण कर के ही पूजा करना चाहिए.

  • माता सरस्वती की वंदना करें और भोग लगाएं.

  • अंत में माता सरस्वती की आरती करें और प्रसाद वितरित करें.

Also Read: बसंत पंचमी पर महादेव को मिथिला के लोग चढ़ाएंगे तिलक, जानें कब होगा बाबा बैद्यनाथ का विवाह
बसंत पंचमी पर राशि अनुसार जरूर करें ये उपाय

  • मेष राशि- बसंत पंचमी के दिन सफेद रंग के वस्त्र पहनकर सरस्वती मां की पूजा करें.

  • वृषभ राशि- मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए मां सरस्वती को सफेद चंदन का तिलक लगाएं और फूल अर्पित करें.

  • मिथुन राशि- मां सरस्वती को हरे रंग का पेन -कलम अर्पित करें.

  • कर्क राशि- मां सरस्वती को खीर का भोग जरूर लगाए.

  • सिंह राशि- इस राशि के लोग मां सरस्वती की पूजा के दौरान गायत्री मंत्र का जाप जरूर करें.

  • कन्या राशि- गरीब बच्चों में पढ़ने की सामग्री बांटे, जिसमें पेन, पेंसिल किताबें आदि शामिल हों.

तुला राशि- छात्र-छात्राएं किसी ब्राह्मण को सफेद कपड़े दान में दें.

वृश्चिक राशि- यदि आपको यादाश्त से संबंधित कोई परेशानी है, तो मां सरस्वती की आराधना करते हुए लाल रंग का पेन अर्पित करें.

धनु राशि- उच्च शिक्षा के लिए मां सरस्वती को पीले रंग की कोई मिठाई अर्पित करें.

मकर राशि- मां सरस्वती की कृपा प्राप्त करने के लिए निर्धन व्यक्ति को सफेद रंग का अनाज दान करें.

कुंभ राशि- गरीब बच्चों में स्कूल बैग और दूसरी जरूरी चीजें दान करें.

मीन राशि- इस दिन छोटी कन्याओं में पीले रंग के कपड़े दान करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें