बसंत पंचमी पर सोशल प्रिंसेस क्लब ने मतदाता जागरूकता थीम पर सजाया पंडाल, 100 प्रतिशत मतदान का किया आह्वान

यूपी में विधानसभा चुनाव होने है. इसको लेकर वाराणसी में प्रिंसेस कल्ब की ओर से सराहनीय काम किया गया है. इस कल्ब ने माता सरस्वती का पंडाल मतदाता जागरूकता थीम के अनुसार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 8:04 PM

मतदान लोकतंत्र का प्रमुख हिस्सा है. ऐसे में चुनाव आयोग हर बार मतदाताओं को जागरुक करने के लिए प्रेरित करता है. आयोग की ओर से मतदाताओं की उदासीनता को दूर करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इसी के फलस्वरूप आज बसंत पंचमी के अवसर पर दैत्राबीर बाबा मंदिर और रामकुंड लक्सा पर माता सरस्वती की पूजा मतदाता जागरूकता थीम के अनुसार की गयी.

इसके तहत सोशल प्रिंसेस क्लब की ओर से पंडाल में मतदान जागरूकता स्लोगन लगाए गए हैं. जिससे लोग मतदान के लिए जागरूक होकर ज्यादा से ज्यादा 7 मार्च को वोटिंग में शामिल हो सके. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में सोशल प्रिंसेस कल्ब की ओर से किया गया यह प्रयास सराहनीय है. आपको बता दें कि वाराणसी में 7 मार्च को चुनाव होने वाला है.

ऐसे में विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसके लिए बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में विद्या की देवी माता सरस्वती के पंडाल में यहां आने वाले सभी भक्तों को मतदान करने की अपील की जा रही है. सोशल प्रिंसेस क्लब के पूजा पंडाल में मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर भी लगाए गए हैं, ताकि लोग इससे सीख लें और आने वाले चुनाव के दिन मतदान करें.

इन पोस्टर में “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो ” आपका मतदान ही लोकतंत्र की शान है. ” जैसे स्लोगन दिखाई दे रहे हैं. इन स्लोगन के साथ वीणावादिनी के दरबार में आ रहे भक्तों से मतदान लोकपर्व में ज्यादा से ज़्यादा शामिल होने की अपील की जा रही हैं.

पंडाल पूजा समिति से जुड़ी श्रेया जायसवाल ने बताया कि 7 मार्च को वाराणासी में वोटिंग डे है. इसलिए इन स्लोगन के माध्यम से हमलोग जनता से यह अपील करना चाहते हैं कि मतदान में शामिल होकर अपने अधिकारों के लिए जागरूक हो, सरकार से शिकायत करते हैं कि ये कार्य नहीं हुआ, वो कार्य नहीं हुआ, लेकिन खुद मतदान के अधिकार से वंचित हो जाते हैं. ऐसे में सभी को मतदान करना आवश्यक है, ताकि समाजिक विकास हो सके.

सोशल प्रिंसेस क्लब के तहत सरस्वती पूजन का पंडाल लगाने वाले संजय दास गुप्ता ने यहां लगे मतदान जागरूकता संबंधी स्लोगन को लेकर कहा कि हमारे क्लब का इसबार 50वां वर्षगांठ है. इसबार की थीम हमने मतदान पर केंद्रित रखी है. हमलोग चाहते हैं कि इन स्लोगन पर लिखे मतदान जागरूकता संदेश को पढ़कर लोग मतदान में ज्यादा से ज्यादा सक्रिय हो. लोग घरों से निकले और मतदान स्थल पर जाकर वोट करे.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version