Aligarh News: अलीगढ़ में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस समेत 19 प्रत्याशियों को कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने के लिए नोटिस थमा दिया है. इतनी संख्या में एक साथ इतने प्रत्याशियों पर कार्रवाई से साफ पता लग रहा है कि प्रत्याशियों को प्रचार के आगे कोरोना नजर नहीं आ रहा है.
अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता डी.पी. पाल ने अलीगढ़ की विभिन्न विधानसभाओं के 19 प्रत्याशियों को जनसंपर्क के दौरान कोविड नियमों का पालन न करने के संबंध में नोटिस थमा दिया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों एवं समर्थकों से अपील की है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. विशेषज्ञों की ओर से भी निरन्तर कोविड संक्रमण बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
Also Read: COVID-19: अलीगढ़ में कोरोना के मामले आई कमी, 24 घंटे में 29 नये मामले आये सामने
इस बार प्रशासन ने सत्ताधारी और गैर सत्ताधारी 19 प्रत्याशियों पर कार्रवाई की है.
-
खैर से रालोद प्रत्याशी भगवती प्रसाद, भाजपा प्रत्याशी अनूप प्रधान, आप प्रत्याशी मोहनेश प्रताप सिंह, बसपा की चारूकेन
-
बरौली से भाजपा प्रत्याशी ठा जयवीर सिंह, रालोद के प्रमोद गौड़, कांग्रेस के गौरांग देव चौहान, बसपा के पं नरेन्द्र शर्मा,
-
छर्रा से भाजपा प्रत्याशी ठा रवेन्द्र पाल सिंह, सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर, बसपा के तिलकराज यादव
-
कोल से भाजपा प्रत्याशी अनिल पाराशर, कांग्रेस के विवेक बंसल, बसपा के मोहम्मद विलाल, सपा के शाज इश्हाक, निर्दलीय प्रत्याशी शम्स तबरेज खान
-
इगलास से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी, रालोद के वीरपाल सिंह दिवाकर एवं कांग्रेस की प्रीती धनगर
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़