Aligarh News: राशन कार्ड अपात्र मिला, तो गेहूं 24 और चावल 32 रुपये प्रति किलो के हिसाब से होगी वसूली
Aligarh News: राशन कार्ड पर 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गेहूं और 3 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चावल मिलता है. अगर अपात्र राशन कार्ड पकड़ा गया तो, उनसे गेहूं की 24 रुपये प्रति किलो और चावल 32 रुपये प्रति किलो के हिसाब से शुरू से पकड़े जाने तक वसूली होगी.
Aligarh News: अलीगढ़ में अपात्र राशन कार्ड की जांच चल रही है. जो राशन कार्ड अपात्र पाए जाएंगे उनसे गेहूं की 24 रुपये और चावल 32 रुपये प्रति किलो के हिसाब से वसूली होगी. अलीगढ़ की डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने अपात्र राशन कार्ड के लिए पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि अपात्र राशन कार्ड धारक तहसील में राशन कार्ड सरेंडर कर दें. अगर अपात्र राशन कार्ड पकड़े गए, तो उनसे 10 गुना से ज्यादा की वसूली होगी.
अपात्र राशन कार्ड पर चल रही जांच
अलीगढ़ जनपद में अपात्र लोगों के द्वारा राशन कार्ड बनवाए जाने के मामले सामने आए थे, जिसको लेकर पूरे जनपद में अपात्र राशन कार्ड धारकों की जांच चल रही है. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने इस बाबत पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि या तो ईमानदारी से अपात्र राशन कार्ड धारक अपना राशन कार्ड तहसीलों में सरेंडर कर दें, नहीं तो अपात्र पकड़े जाने पर 10 गुने से ज्यादा की वसूली होगी.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ के 99 क्रय केंद्रों पर खरीदा जाएगा गेहूं, जानें रेट
इतनी होगी वसूली
राशन कार्ड पर 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गेहूं और 3 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चावल मिलता है. अगर अपात्र राशन कार्ड पकड़ा गया तो, उनसे गेहूं की 24 रुपये प्रति किलो और चावल 32 रुपये प्रति किलो के हिसाब से शुरू से पकड़े जाने तक की वसूली होगी.
Also Read: अलीगढ़ से मंत्री संदीप सिंह को बेसिक शिक्षा, तो अनूप प्रधान वाल्मीकि को मिला राजस्व विभाग
ये आते हैं अपात्र राशन कार्ड धारक में
मोटरकार, ट्रैक्टर, 100 वर्ग गज प्लाट, एसी, 5 केवी या अधिक क्षमता का जनरेटर, 5 एकड़ से अधिक जमीन के स्वामी, 1 से अधिक शस्त्र लाइसेंस, आयकरदाता, ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक आय वाले व सरकारी कर्मचारी अपात्रता की श्रेणी में आते हैं.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़