Taimur Ali Khan B’day : जन्मदिन पर गाय को चारा खिलाते दिखे तैमूर, बेटे की ये क्यूट वीडियो पोस्ट कर बोलीं करीना- अपने सपनों का पीछा करो…

Kareena Kapoor shares video on Taimur Ali Khan Birthday : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. तैमूर आज चार साल के हो गए. इस खास मौके पर उनकी मां करीना ने उनके लिए स्पेशल मैसेज लिखा है. साथ ही एक बहुत ही प्यारा वीडियो भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2020 2:40 PM

Kareena Kapoor shares video on Taimur Ali Khan Birthday : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. तैमूर आज चार साल के हो गए. इस खास मौके पर उनकी मां करीना ने उनके लिए स्पेशल मैसेज लिखा है. साथ ही एक बहुत ही प्यारा वीडियो भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है.

करीना कपूर ने अपने नन्हें राजकुमार के बर्थडे पर उनके लिए एक क्यूट वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में तैमूर कभी गाय को चारा खिलाते दिख रहे है तो कभी बकरी के बच्चों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. कभी वो बर्फ से खेल रहे है तो कभी फूल को तोड़ते हुए दिख रहे है. वीडियो में तैमूर की कई सारी तसवीरें है. इसके अलावा कुछ तसवीरों में बेबो औऱ सैफ भी दिख रहे है.


इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करीना लिखती है, “मेरा बच्चा, मुझे खुशी है कि चार साल की उम्र में आपमें वह दृढ़ संकल्प, समपर्ण और ध्यान है उन चीजों में जो भी आप करना चाहते हैं. जब आप घास उठाकर गाय को खिला रहे हैं. गोड ब्लेस यू मेरे मेहनती लड़के. लेकिन इस रास्ते में, बर्फ को चखना ना भूलें, फूलों को तोड़ना, ऊपर-नीचे कूदना. पेड़ों पर चढ़ना और अपना सारा केक खाना.”

आगे बेबो लिखती है, अपने सपनों का पीछे करो और हमेशा अपने सिर ऊंचा रखो. लेकिन सबसे ऊपर… अपने जीवन में वह सब करो, जिससे आपके चेहरे पर मुस्कुराहट हो. कोई कभी भी तुम्हारी अम्मा से ज्यादा तुमसे प्यार नहीं कर सकता. हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे, माई टिम.” इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. साथ ही तैमूर को बर्थडे की बधाइयां भी दे रहे हैं.

Also Read: शादी से पहले गौहर खान का ब्राइडल फोटोशूट वायरल, सुर्ख लाल रंग के जोड़े में कुछ इस तरह नजर आईं एक्ट्रेस, देखें PHOTOS

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही सैफ अली खान ने सोशल मीडिया पर ये अनाउंसमेंट की थी कि करीना और वो फिर से पेरेंट्स बनने वाले हैं. उसके बाद कई बार करीना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं. उनके पति सैफ उनका बेहद ख्‍याल रख रहे हैं. करीना कपूर अगले साल फरवरी में अपने दूसरे बच्चों को जन्म देंगी.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version