छपरा के राजेंद्र कॉलेज में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के दिन मुख्य मंच से हुए डीजे डांस कार्यक्रम में शामिल प्राचार्य समेत 13 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, इस मामले में वायरल हुए वीडियो की जांच के लिए बनी विश्वविद्यालय स्तरीय तीन सदस्यीय कमेटी के सदस्यों को भी सही रिपोर्ट नहीं देने के कारण सस्पेंड किया गया है.
राजभवन से मिले निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें राजेंद्र कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य व वर्तमान में नारायण कॉलेज गोरियाकोठी के प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह, राजेंद्र कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ विवेक तिवारी, डॉ रूपा मुखर्जी, डॉ तनु गुप्ता, डॉ गोपाल कुमार सहनी, डॉ इकबाल जफर अंसारी, डॉ तनुका चटर्जी, डॉ बथियार, डॉ अब्दुल रशीद, डॉ रिचा मिश्रा, डॉ रमेश कुमार, डॉ रामानुज यादव व डॉ सहदाब हाशमी को सस्पेंड किया गया है.
इस अवधि में प्राचार्य प्रमेंद्र का मुख्यालय प्रतिकुलपति कार्यालय में बनाया गया है. वहीं, अन्य प्राध्यापकों का अलग-अलग कॉलेज में मुख्यालय तय किया गया है. वहीं, इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए कुलपति की ओर से बनायी गयी कमेटी के तीन सदस्यों को भी सस्पेंड करते हुए उन्हें विवि में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. विदित हो कि पिछले तीन दिसंबर को जयप्रकाश विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई राजेंद्र कॉलेज में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस कार्यक्रम में कुलपति समेत विवि व महाविद्यालय के शिक्षक व कई अतिथि भी शामिल हुए थे.
राष्ट्रगान व मुख्य कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद जब कुलपति समेत सभी अतिथि चले गये, तो तत्कालीन प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन व कॉलेज के कुछ शिक्षक सपना चौधरी के गीतों पर मंच से डांस करते नजर आये थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर ऐसे डांस प्रोग्राम की निंदा हुई थी. इसके बाद कुलपति प्रो फारूक अली ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी, जिसके अध्यक्ष विज्ञान संकाय के डीन, डीएसडब्ल्यू व प्रॉक्टर बनाये गये थे. जांच रिपोर्ट राजभवन भी भेजी गयी थी.
Posted By: Thakur Shaktilochan