Onam Festival 2022: रंग-बिरंगे फूलों और रंगों से बनी आकर्षक रंगोली, बच्चों ने बढ़-चढ़कर की शिरकत
बोकारो के श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर-5 में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को तीन श्रेणी में रखा गया. इस दौरान रंग-बिरंगे फूलों और रंगों से एक से बढ़कर एक रंगोली देखने को मिले. वहीं, बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया.
ओणम पर्व को लेकर बोकारो के श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर-5 में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में कक्षा तीन से 12वीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं, पुलि-कलि नृत्य से बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया.
रंग-बिरंगे फूले से बने आकर्षक रंगोलीश्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर-5 में ओणम के उपलक्ष्य में बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता हुई. इसमें कक्षा तीन से 12वीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इन बच्चों को तीन खंडों में कक्षा के अनुसार विभाजित किया गया था. वर्ग A में कक्षा तीन से पांच तक, वर्ग B में कक्षा छह से आठवीं तक और वर्ग C में कक्षा नौ से ब12वीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. रंगोली का मुख्य विषय ओणम पर आधारित था. बच्चों ने इस प्रतियोगिता में रंग-बिरंगे फूलों और रंगों से तरह-तरह की आकृतियों का निर्माण किया.
दूसरी ओर, विद्यालय के बच्चों ने अपनी मनमोहक अदा एवं नृत्य से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. बच्चों ने पुलि-कलि नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें कक्षा पांच के यशस्वी, सैप भट्टाचार्य और प्रांजल झा शामिल थे. स्कूल के निदेशक डॉ एसएस महापात्रा एवं प्रिंसिपल पी शैलजा जयकुमार ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया. बच्चों को रंगोली में जलते दीपक की तरह उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय कमेटी के उप चेयरमैन ईएस सुशीलन एवं सुरेश केए ने विजेता वर्ग के बच्चों को पुरस्कृत किया.
रंगोली प्रतियोगिता का ये रहा परिणामस्कूल कमेटी के महासचिव डी शशिकुमार और कमेटी सदस्य मोहनन नायर, शिवदास श्री और बाबूराज ने भी बच्चों के कला की सराहना की. जज के तौर पर संजय शर्मा, अभिलाष एवं सुबोध गोराई थे. प्रतियोगिता में वर्ग A (कक्षा 3 से 5) में कावेरी हाउस- प्रथम, गंगा और पेरियार-द्वितीय (संयुक्त रूप से) तथा सरस्वती हाउस-तृतीय स्थान पर रहे. वर्ग B (कक्षा 6 से 8) में पम्पा हाउस-प्रथम, यमुना-द्वितीय और सरस्वती हाउस-तृतीय स्थान पर रहा. वर्ग C (कक्षा 9 से 12) में कावेरी-प्रथम, पेरियार-द्वितीय और सरस्वती हाउस-तृतीय स्थान पर रहा.
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.