9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ जवान की मां की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

पुलिस द्वारा जब इस मामले में अग्रेतर अनुसंधान किया गया तो पुलिस को हत्यारोपी के मोबाइल व किये गये काल डिटेल में और भी अभियुक्त के शामिल होने की बात भी सामने आयी. इसमें पुलिस को पता चला कि हत्याकांड को अंजाम दिये जाने के बाद हत्यारोपी रोहित ने अपना छोटा भाई जो नाबालिग है, को इसकी जानकारी दी थी.

गोड्डा एसपी नाथु सिंह मीणा ने सोमवार को अपने कक्ष में ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र में अक्तूबर माह में हुए हत्याकांड का खुलासा किया है. इसमें एक और हत्यारोपी की संलिप्तता पुलिस ने उजागर की है. इसको लेकर एसपी ने पत्रकार सम्मेलन के जरिये जानकारी दी. एसपी श्री मीणा ने बताया कि पिछले माह 19 अक्तूबर काे ठाकुरगंगटी थाना में बीएसएफ में कार्यरत जवान संजय कुमार पोद्दार ने ड्यूटी के दौरान मां के गायब होने की सूचना दर्ज करायी थी. इसके बाद उनकी मां की जमीन विवाद में हत्या की नियत से अपहरण करने के मामले में केस दर्ज कराया गया था. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी अनुसंधान व भौतिक साक्ष्य के आधार पर खानिचक गांव के रोहित कुमार राम को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार भी किया था. बताया था कि चोरी करते हुए महिला ने पकड़ लिया था. वह महिला के घर में किराये पर रहता था. चोरी करने के आरोप में जेल जाने के भय से महिला की हत्या डंडे से प्रहार कर तथा तकिया दबाकर कर हत्या की थी. शव को बोरे में बंद कर साइकिल में लादकर तकरीबन दो किमी दूर जाकर नहर में फेंक दिया था. इसका खुलासा पुलिस ने कर लिया तथा मामले में प्रेस वार्ता कर जानकारी भी दी. इसमें प्रयुक्त साइकिल, डंडा तथा तकिया को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. आरोपी को 20 अक्तूबर को ही न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था.


कैसे हुआ खुलासा

पुलिस द्वारा जब इस मामले में अग्रेतर अनुसंधान किया गया तो पुलिस को हत्यारोपी के मोबाइल व किये गये काल डिटेल में और भी अभियुक्त के शामिल होने की बात भी सामने आयी. इसमें पुलिस को पता चला कि हत्याकांड को अंजाम दिये जाने के बाद हत्यारोपी रोहित ने अपना छोटा भाई जो नाबालिग है, को इसकी जानकारी दी थी. वह ट्यूशन पढ़ने जाता था तथा इसकी जानकारी दी थी. भाई को सूचित कर रस्सी आदि भी मंगवाया था. दिन भर शव को बोरे में बंद रखा था तथा दोनों ने देर रात होने पर नहर में ले जाकर शव व साइकिल दोंनों को फेंक दिया. शव को ठिकाना लगाने में इसने भी अपनी संलिप्तता पुलिस के सामने स्वीकार किया है. इसके आधार पर विधि विवादित किशोर को निरुद्ध करते हुए बाल सुधार गृह भेजा गया है.

एसपी ने जमीन संबंधी विवाद से किया इंकार

वहीं गोड्डा एसपी ने इस बाबत जमीन संबंधी विवाद से इंकार किया है. एसपी ने बताया कि बीएसएफ जवान द्वारा बार-बार जमीन संबंधी विवाद को हवाला दिया जा रहा था, जो सही नहीं है. अनुसंधान में पुलिस ने सभी तथ्यों को जाहिर कर दिया है. एसडीओ राजीव कुमार भी प्रेस वार्ता में मौजूद थे. बताया कि मामले का निबटारा हो चुका है. प्रेस वार्ता में महागामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी, मेहरमा इंस्पेक्टर बलवीर सिंह, ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी रफीक आलम, पुअनि अमित अभिषेक, तकनीकी शाखा के निशांत पांडेय शामिल थे.

Also Read: दुमका : नेशनल हाइवे 133 हंसडीहा-गोड्डा मार्ग पर एक और हादसा, 3 घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें