झारखंड : साहिबगंज में 15 लाख के लॉटरी टिकट के साथ एक युवक गिरफ्तार, तीन पहाड़ से जुड़े तार

साहिबगंज के राधानगर पुलिस ने 15 लाख के अवैध लॉटरी टिकट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अवैध लॉटरी का तार तीन पहाड़ क्षेत्र से जुड़े होने की जानकारी मिली है. इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2023 4:30 PM

उधवा (साहिबगंज), पृथ्वीराज सरकार : साहिबगंज जिला अंतर्गत राधानगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के हरेराम टोला गांव में छापेमारी करते हुए 15 लाख के अवैध लॉटरी टिकट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार, राधानगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के हरेराम टोला निवासी मनीष रजक द्वारा लाखों रुपये के अवैध लॉटरी के कारोबार का संचालन किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर हरेराम टोला निवासी मनीष रजक के घर से 15 लाख रुपये के अवैध लॉटरी टिकट के साथ उसको गिरफ्तार किया.

कुंदन साहा के लिए काम करता है मनीष

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मनीष रजक ने बताया कि वह हरेराम टोला निवासी कुंदन साहा का लॉटरी टिकट बेचता है. इसके बदले उसको हर दिन पांच सौ रुपये बतौर कमीशन मिलता है. फिलहाल, पुलिस मनीष रजक को हिरासत में लेकर कड़ाई से कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. वही, कुंदन साहा का नाम आते ही राधानगर पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. फिलहाल कुंदन साहा घर से फरार बताया जा रहा है.

Also Read: हजारीबाग के रोमी गांव में बड़ा हादसा, कुएं में सुमो कार गिरने से महिला व बच्ची सहित छह लोगों की मौत, चार घायल

तीन पहाड़ से जुड़ा अवैध लॉटरी का तार

राधानगर पुलिस द्वारा अवैध लॉटरी मामले में गिरफ्तार किये गये मनीष रजक से पूछताछ के दौरान बताया कि तीन पहाड़ निवासी अंता भगत से कुंदन साहा लॉटरी टिकट की खरीदारी करते हैं. साथ ही क्षेत्र में गरीब लोगों को रातों-रात करोड़पति बनने का हसीन सपना दिखाकर उनकी कमाई से खुद मालामाल हो रहे थे. वहीं, खेलने वाले लोग अपनी मजदूरी से मिलने वाले रुपये से लॉटरी खेलते हैं. जिसके कारण उनलोगों के घरों में हमेशा वाद-विवाद होता रहता है.

पुलिस को मिले कई अहम सुराग

अवैध लॉटरी के साथ गिरफ्तार मनीष रजक से पूछताछ के बाद पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. वहीं, कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में बड़ी हाथ लग सकती है.

Next Article

Exit mobile version