15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: वैक्सीनेशन के बाद डेढ़ माह की बच्ची की मौत, एएनएम सस्पेंड

एएनएम मंजू कुमारी ने कहा कि बच्ची के बीमार रहने की जानकारी परिजनों ने नहीं दी थी. नियमित वैक्सीनेशन के तहत बच्ची को पेंटा की फर्स्ट डोज, ओपीवी, रोटा, पीसीवी व आईवीपी की सुई दी गयी थी. यदि बीमार रहने की सूचना दी जाती, तो सुई लगाने का सवाल ही नहीं था.

गोविंदपुर (धनबाद) : अमलाटांड़ निवासी रमजान अंसारी की डेढ़ माह की बीमार पुत्री की मौत नियमित टीकाकरण के बाद सोमवार की सुबह हो गयी. तीन जून को आंगनबाड़ी केन्द्र अमलाटांड़ में उस नवजात को एएनएम ने नियमित टीकाकरण के तहत वैक्सीन लगायी थी. परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि दो दिन पूर्व बच्ची को मिजिल्स होने की जानकारी एएनएम तथा सहिया को दी गयी थी. इसके बावजूद एएनएम ने उस नवजात को टीका लगा दिया. इस कारण बच्ची की मौत हुई.

ग्रामीणों ने घटना की सूचना सबसे पहले बीडीओ संतोष कुमार को दी. इसके बाद बीडीओ थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, डब्ल्यूएचओ के डॉ अमित कुमार तिवारी, आइडीएसपी डॉ ऋतुराज, सीएचसी प्रभारी डॉ एच रहमान आदि को लेकर गांव पहुंचे. टीम ने घटना की विस्तृत जानकारी परिजनों से ली. अधिकारियों द्वारा गठित जांच टीम ने मृत बच्ची की जांच की. टीम ने मृत बच्ची का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया, परंतु परिजन तैयार नहीं हुए. शाम में ही बच्ची की मिट्टी मंजिल कर दी गयी. सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने टीका लगाने वाली एएनएम मंजू कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

मृत बच्ची के परिजन व ग्रामीणों ने एएनएम को दोषी मानते हुए उस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बर्खास्त करने व पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है. एएनएम मंजू कुमारी ने कहा कि बच्ची के बीमार रहने की जानकारी परिजनों ने नहीं दी थी. नियमित वैक्सीनेशन के तहत बच्ची को पेंटा का फर्स्ट डोज, ओपीवी, रोटा, पीसीवी व आईवीपी की सुई दी गयी थी. यदि बीमार रहने की सूचना दी जाती, तो सुई लगाने का सवाल ही नहीं था. इस संबंध में डब्ल्यूएचओ के डॉ अमित कुमार तिवारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पायेगा. एएनएम से भी पूछताछ की जायेगी. बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा. मानवता के आधार पर मृत बच्ची के परिवार को कुछ आर्थिक सहायता की जायेगी. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में जिला परिषद सदस्य सोहराब अंसारी, अमजद अंसारी, जहीर अंसारी रशीद अंसारी, गुलाम गौस, असलम अंसारी, अनवर अंसारी, शाहनवाज हुसैन आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें