Jharkhand Naxal News: एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दा के साथ अमित मुंडा पुलिस को चकमा देकर भागे
Jharkhand Naxal News: पुलिस ने कोबरा बटालियन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया. इसमें शुक्रवार सुबह 7 बजे कोमाय स्थित बारुदा एवं सरगढ़ा के पास जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्र से अचानक भाकपा माओवादियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
Jharkhand Naxal News: एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली अनल दा और अमित मुंडा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. सरायकेला जिला के ट्राईजंक्शन में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया था. इस दौरान दलभंगा ओपी के कोमाय व जोमरो के बीच पहाड़ी पर पतिराम मांझी उर्फ अनल दा के दस्ता के साथ पुलिस और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गयी. इसमें दो नक्सली मारे गये. पुलिस ने नक्सलियों की वर्दी, गोली, एक राइफल सहित अन्य समान भी बरामद किये हैं.
भाकपा माओवादियों ने पुलिस पर शुरू कर दी फायरिंग
जिला पुलिस कार्यालय में एसपी आनंद प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सलियों का मूवमेंट उक्त इलाके में लगातार चल रहा है. पुलिस ने कोबरा बटालियन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया. इसमें शुक्रवार सुबह 7 बजे कोमाय स्थित बारुदा एवं सरगढ़ा के पास जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्र से अचानक भाकपा माओवादियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.
Also Read: Jharkhand Naxal News : कौन है 1 करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा, जिसके दस्ता के दो सदस्य मुठभेड़ में हुए ढेर
एक घंटे तक चली मुठभेड़, सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं
लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ चली. दोनों और से गोलीबारी होती रही. पुलिस को हावी होता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, तो दो नक्सलियों के शव बरामद हुए. इसमें एक पुरुष व एक महिला नक्सली हैं. एसपी ने बताया कि दो नक्सलियों के मारे जाने से नक्सली बैकफुट पर आ गये हैं. उन्होंने इसे जिला पुलिस के लिए बहुत बड़ी कामयाबी बताया है.
मुठभेड़ के समय दस्ते के साथ था अनल दा
एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में अनल दा उर्फ पतिराम मांझी खुद भी था, लेकिन वह किसी तरह पुलिस से बचकर निकल गया. मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी (ऑपरेशन) पुरुषोत्तम कुमार, डीएसपी चंदन कुमार वत्स, चांडिल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, सरायकेला के थाना प्रभारी मनोहर कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
तीन केन बम, एक हथियार व गोलियां बरामद
एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च अभियान के दौरान दो नक्सलियों के शव के साथ काफी संख्या में गोलियां, तीन केन बम, एक एसएलआर राइफल एवं अन्य सामान बरामद हुए.
ये सामान हुए बरामद
एसएलआर राइफल एक, 9 एमएम मैगजीन, एसएलआर की 300 गोलियां (7.62 एमएम), इंसास की 38 गोलियां, 9 एमएम पिस्टल की 2 गोली, 303 की 14 गोलियां समेत कुल 354 गोलियां बरामद हुई हैं. इसके साथ ही एसएलआर की मैगजीन 5 पीस, इंसास की मैगजीन 3 पीस, 9 एमएम पिस्टल की मैगजीन 2 पीस, 4 केन बम, एक रेडियो सेट, एक इंटरसेप्टर, 24-25 पिट्ठू, 1 मोबाइल सेट, 25 नक्सली वर्दी बरामद हुए.
इन नक्सलियों की हुई मौत
रीला मंझियाइन, पति निर्मल थाना चतरोचट्टी, जिला गिरीडीह और काली मुंडा, ग्राम कंटराडीह, थाना मुरहू, जिला खूंटी, इनके पास से एक एसएलआर राइफल मिला है.
अभियान में शामिल अधिकारी
पुरुषोत्तम कुमार अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), अनुज कुमार सिन्हा, आईसी कोबरा 209 बटालियन, पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश रजक, पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश यादव प्रभारी दलभंगा ओपी अभियान में शामिल थे.
पहले नक्सलियों ने की फायरिंग
एसपी ने बताया कि नक्सलियों के भ्रमणशील होने की सूचना पर टीम दारूदा जंगल की ओर पहुंची, तो पुलिस को देखकर नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू दी. पुलिस ने उनलोगों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन नक्सलियों की ओर से गोलीबारी जारी रही. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो नक्सली मारे गये.
शवों का हुआ पोस्टमार्टम, शीत गृह में रखा गया
मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों के शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम मेडिकल टीम ने किया. मेडिकल टीम में डॉ वीडीपी शाह, डॉ अनिर्वाण महतो व डॉ वीरेंद्र प्रसाद शामिल थे. पोस्टमार्टम के बाद शवों को शीत गृह में रख दिया गया है. एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि प्रक्रिया के तहत उनके घर वालों को सूचना दी जायेगी. अगर वे शव लेने नहीं आयेंगे, तो प्रक्रिया के तहत उनका अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा.
मुठभेड़ में अनल के साथ था अमित मुंडा
एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में अनल उर्फ पतिराम मांझी के साथ अमित मुंडा भी था. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान वह भाग निकला. डेढ़ घंटे तक चली मुठभेड़ में दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं. एसपी ने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि नक्सली हथियार छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ें.
रिपोर्ट- प्रताप मिश्रा