कोरोना से कोडरमा में एक की मौत, 15 नये पॉजिटिव केस मिले

झारखंड के कोडरमा जिला में कोरोना के संक्रमण के साथ ही इस वायरस के संक्रमण से होने वाली मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं. जिले के अंदर अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना से मौत का चौथा मामला शनिवार को सामने आया. सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जयनगर थाना क्षेत्र के हीरोडीह निवासी 55 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की शनिवार सुबह मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2020 8:25 PM

कोडरमा बाजार : झारखंड के कोडरमा जिला में कोरोना के संक्रमण के साथ ही इस वायरस के संक्रमण से होने वाली मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं. जिले के अंदर अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना से मौत का चौथा मामला शनिवार को सामने आया. सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जयनगर थाना क्षेत्र के हीरोडीह निवासी 55 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की शनिवार सुबह मौत हो गयी.

चिकित्सकों के मुताबिक, यह व्यक्ति हाल ही में मुंबई से लौटा था. दो-चार दिन से वह खांसी, बुखार आदि से पीड़ित था. इसके बाद उसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इसी दौरान कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. उसकी सेवा के लिए पत्नी भी आइसोलेशन वार्ड में रह रही थी.

हालांकि, वह जांच में निगेटिव पायी गयी. शुक्रवार की रात को उक्त बुजुर्ग को पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद चिकित्सकों ने दवा दी. शनिवार की अहले सुबह बुजुर्ग की पत्नी ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को बताया कि मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. वह सांस नहीं ले पा रहा है. डॉक्टरों ने जांच की, तो पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी है.

Also Read: गांव नहीं है झारखंड के सारंडा जंगल में बसा ‘रांगरिंग’, रोचक है इस गांव के बसने का इतिहास

अस्पताल प्रबंधन ने कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए जरूरी कार्रवाई कर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया. इधर, मृतक के शव को मेडिकल वाहन से गांव के श्मशान घाट पर लाया गया, जहां परिजनों को पीपीइ कीट देकर शव को दफनाया गया. पॉजिटिव व्यक्ति की मौत के बाद हिरोडीह व आसपास इलाके में दहशत है.

इनके संक्रमित होने की पुष्टि

शनिवार को सदर अस्पताल में ट्रू नेट मशीन और रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से हुई जांच में सीएचसी कोडरमा (झुमरीतिलैया) के अनुबंध चिकित्सक 36 वर्षीय पुरुष समेत 15 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. इसमें झुमरीतिलैया (थाना के पीछे) से 32 वर्षीय पुरुष, सहाना रोड कोडरमा बाजार से 32 वर्षीय पुरुष, इंदरवा से 52 वर्षीय पुरुष, सतगांवा शिवपुर से 70 वर्षीय व 19 वर्षीय पुरुष, झुमरीतिलैया (बैंक ऑफ इंडिया के नजदीक) से 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची, झुमरीतिलैया चंदा कैंपस से 40 वर्षीय और 20 वर्षीय पुरुष, करमा से 33 वर्षीय पुरुष, देवी मंडप झुमरीतिलैया से 38 वर्षीय पुरुष, झांझरी गली झुमरीतिलैया से 49 वर्षीय पुरुष, चंदवारा से 53 वर्षीय पुरुष, डॉक्टर गली झुमरीतिलैया से 65 वर्षीय पुरुष, डोमचांच की 32 वर्षीय महिला के अलावे दिल्ली से जांच करा कर लौटा सतगांवा का गाजेडीह निवासी 27 वर्षीय युवक शामिल है.

Also Read: झारखंड की 36 जातियों को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने के प्रस्ताव को हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी, राज्य के लोगों को होगा ये लाभ

गाजेडीह से कोरोना पॉजिटिव पाये गये युवक के बारे में बताया जाता है कि उक्त युवक दिल्ली में रहता था और कोरोना जांच का सैंपल दिल्ली में देकर वापस गाजेडीह लौटते ही उसकी जांच रिपोर्ट आ गयी. पॉजिटिव पाये जाने पर इसकी जानकारी सदर अस्पताल प्रबंधन को दी गयी.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version