Giridih News: बगोदर में संदिग्ध परिस्थिति में एक की मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
Giridih News|घटना की सूचना पाकर बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह भी वहां पहुंचे. उन्होंने इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया. साथ ही उन्होंने बगोदर पुलिस से कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच करें और उचित एवं कड़ी कार्रवाई करें.
बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव. होली की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गयी, जब गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जरमुन्ने पंचायत के नावाडीह के बरई बारी निवासी धनेश्वर महतो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. इस बाबत बताया जा रहा है कि मृतक धनेश्वर महतो के घर नावाडीह में मंगलवार को बगोदर थाना क्षेत्र के गुरगुरिया टांड़ निवासी एक रिश्तेतेदार आये थे. शादी की बातचीत करने के लिए लोग आये थे.
सुबह-सुबह लोगों ने देखा शव
सभी लोग छत पर सो रहे थे. देर रात छत से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि घर के लोगों को अहले सुबह तब जानकारी हुई, जब छत के नीचे जमीन पर धनेश्वर महतो को पड़ा देखा. उसे इलाज के लिए बगोदर अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Also Read: Jharkhand Breaking News: गिरिडीह के बगोदर में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया बाइक सवार, युवक की मौत
बगोदर के विधायक विनोद सिंह ने कहा- गंभीरता से हो जांच
इधर, घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गयी बगोदर पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. घटना की सूचना पाकर बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह भी वहां पहुंचे. उन्होंने इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया. साथ ही उन्होंने बगोदर पुलिस से कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच करें और उचित एवं कड़ी कार्रवाई करें.
जिस जगह शव मिला, वहां खून के निशान नहीं
उधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के माले नेता परमेश्वर महतो ने बताया कि जिस तरह से यह घटना हुई है, कहीं न कहीं घटना को लेकर संदेह बना हुआ है, क्योंकि उस जगह पर खून का कोई निशान नहीं है, जहां धनेश्वर महतो छत से गिरा था. इसलिए ऐसा लगता है कि यह हत्या भी हो सकता है.
Also Read: गिरिडीह के बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों के साथ जमुई पुलिस ने की मारपीट, विरोध में हड़ताल
परिजनों ने लगाया धारदार हथियार से हत्या का आरोप
हर स्तर से प्रशासन इसकी जांच कर मामले की तह तक पहुंचे. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है. धनेश्वर के परिजनों ने आरोप लगाया है कि धारदार हथियार से उसकी हत्या की गयी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों का खुलासा
मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, जिप सदस्य शेख तैयब, माले नेता परमेश्वर महतो, पवन महतो, नारायण महतो समेत कई लोग पहुंचे थे. इधर, शव को बगोदर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.