14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा से झुमरीतिलैया आ रही बस कोडरमा घाटी में हाइवा से टकरायी, एक दर्जन घायल

one dozen passenger injured in bus-hiva collision in koderma valley : बिहार के नवादा से झारखंड के झुमरीतिलैया आ रही सवारी बस काली मंडा की सोमवार (9 मार्च, 2020) को विपरीत दिशा से आ रही हाइवा से सीधी टक्कर हो गयी. कोडरमा थाना क्षेत्र में घाटी के जमसोती नाला के समीप हुए इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी का सदर अस्पताल में इलाज किया गया.

कोडरमा बाजार : बिहार के नवादा से झारखंड के झुमरीतिलैया आ रही सवारी बस काली मंडा की सोमवार (9 मार्च, 2020) को विपरीत दिशा से आ रही हाइवा से सीधी टक्कर हो गयी. कोडरमा थाना क्षेत्र में घाटी के जमसोती नाला के समीप हुए इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी का सदर अस्पताल में इलाज किया गया.

Undefined
नवादा से झुमरीतिलैया आ रही बस कोडरमा घाटी में हाइवा से टकरायी, एक दर्जन घायल 3

आमने-सामने हुई इस टक्कर में बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. घायलों में राजधनवार (गिरिडीह) निवासी 45 वर्षीय इस्लाम अंसारी (पिता रशीद मियां), 25 वर्षीय अख्तर अंसारी (पिता चीना मियां), 35 वर्षीय इस्राइल मियां (पिता इसमाइल मियां), 38 वर्षीय रहमत अंसारी (पिता कुर्बान अंसारी), कोडरमा निवासी 30 वर्षीय राम प्रसाद यादव (पिता सुखलाल यादव), रजौली (बिहार) निवासी 27 वर्षीय कुंदन कुमार (पिता हीरालाल), नवादा निवासी 45 वर्षीय संजू देवी (पति दयानंद पांडेय), 55 वर्षीय दयानंद पांडेय, तिलैया निवासी 22 वर्षीय सुनील कुमार और 27 वर्षीय ललिता देवी (पति महेंद्र राम) शामिल हैं.

Undefined
नवादा से झुमरीतिलैया आ रही बस कोडरमा घाटी में हाइवा से टकरायी, एक दर्जन घायल 4

घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस गश्ती दल ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां सभी लोगों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें