11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : दशमी की रात सियालदह में बस की चपेट में आने से एक युवती की मौत, 5 घायल

पश्चिम बंगाल में विजय दशमी की देर रात सियालदह में लापरवाह बस की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई.वहीं 5 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है.इनमें से दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.

पश्चिम बंगाल में विजय दशमी की देर रात सियालदह में लापरवाह बस की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई.वहीं 5 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है.सभी घायलों को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इनमें से दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस के हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है.ड्राइवर फरार हो गया है.पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि बसों की लापरवाही के वजह से आये दिन पश्चिम बंगाल में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत होती रहती है प्रशासन की ओर से अर्लट किये जाने के बाद भी बस ड्राइवर अपनी आदतों से बाज नहीं आते है.

महिला व उसका परिवार दुर्गापूजा घूमने के लिये निकले थे

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार की देर रात महिला अपने परिवार वालों के साथ दुर्गापूजा घूमकर घर वापस आ रही थी इसी दौरान यह घटना घटी . पुलिस सूत्रों के मुताबिक रूट नंबर 46 की बस एनआरएस से राजाबाजार जा रही थी. इसी दौरान उसने महिला व उसके परिवार को धक्का मार दिया.हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को रेस्क्यू कर एसएसकेएम ले जाया गया. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें