पाकुड़ में एक छात्रा की मौत, दो की हालत गंभीर, कारण स्पष्ट नहीं

तीनों छात्राओं के साथ किस तरह की घटना हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका. सूचना पर बुधवार देर रात बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2023 1:08 PM
an image

पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित लबदा घाटी आवासीय मिशन स्कूल की एक छात्रा की मौत हो गयी है. वहीं, दो छात्राओं की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है, जिनका इलाज बरहेट थाना क्षेत्र स्थित चंद्रगौड़ा मिशन में चल रहा है. मृतक मनीषा मालतो (14 ) रांगा थाना क्षेत्र के बांसकोला की रहने वाली थी. बीमार छात्राएं तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के हल्दीगढ़ की सबीना मालतो (10) व रेबिका पहाड़िन हैं.

तीनों छात्राओं के साथ किस तरह की घटना हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका. सूचना पर बुधवार देर रात बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव, इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, बरहेट थानेदार गौरव कुमार, रांगा थानेदार अमन कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की, लेकिन कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग का मामला लगता है. एक छात्रा की मौत व दो की तबीयत कैसे खराब हुई, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. जानकारी के अनुसार, तीनों छात्राओं को 23 जुलाई को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान मनीषा मालतो की मौत हो गयी.

लबदा घाटी मिशन स्कूल में हुई घटना की जानकारी मिली है. एक छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गयी है व दो छात्राओं का इलाज चल रहा है. 23 जुलाई को ही छात्राओं की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली है. गुरुवार को स्कूल जाकर मामले की जांच की जायेगी.

अरुणिमा बागे, थाना प्रभारी, लिट्टीपाड़ा

Exit mobile version