West Bengal Crime News: गोआलपोखर में दो गुटों के बीच गोलीबारी, एक की मौत, महिला सहित तीन घायल

एक महिला सहित तीन अन्य लोगों को गोली लगी है और इन सभी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना में स्थानीय पंचायत सदस्य मोहम्मद खलील के भतीजे मोहम्मद आरिफ को गोली लगी थी

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2023 9:15 PM

West Bengal Crime News: पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में शूटआउट की घटना के कुछ घंटों के अंदर ही उत्तर दिनाजपुर जिले में भी गोलीबारी की घटना हुई है. बताया गया है कि दो गुटों के बीच शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे खूनी खेल में तब्दील हो गया. गोआलपोखर थाना अंतर्गत मदीना चौक इलाके में शुक्रवार की देर रात दो गुटों के बीच जम कर गोलीबारी हुई, जिससे एक की मौत हो गयी.

वहीं, एक महिला सहित तीन अन्य लोगों को गोली लगी है और इन सभी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना में स्थानीय पंचायत सदस्य मोहम्मद खलील के भतीजे मोहम्मद आरिफ को गोली लगी थी और स्थानीय लोगों की मदद से उसे इस्लामपुर अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार, स्थानीय पंचायत के प्रधान मोहम्मद नाजिर व पंचायत सदस्य मोहम्मद खलील के बीच पुराना विवाद था. शुक्रवार रात को दोनों गुटों के बीच एक बार फिर किसी मुद्दे को लेकर बहस शुरू हो गयी. देखते ही देखते दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया और दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी.

Also Read: West Bengal Crime News: बीरभूम के माड़ग्राम डबल मर्डर के मुख्य आरोपी आयनुल शेख समेत 9 गिरफ्तार

इसी दौरान मोहम्मद आरिफ समेत चार लोगों को गोली चल गयी. स्थानीय लोगों की मदद से आरिफ को इसलामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. हालांकि रात के अंधेरे में गोली किसने चलायी, इस बारे में कोई कुछ नहीं बता सका है. घायलों का आरोप है कि नाजिर के लोगों ने गोलियां चलायी थीं.

Also Read: बर्दवान में शूटआउट: दवा लेने गये पिता-पुत्र को बदमाशों ने गोली मारी, तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा है दोनों पक्ष

घटना के बाद गोआलपोखर थाने से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. इलाके में परिस्थिति सामान्य रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. साथ ही आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने अभियान भी चलाया और इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version