Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दर्दनाक हादसा हो गया है. निर्माणाधीन मकान गिर गया है. जिसके मलबे में तीन लोग दब गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबे में दबे दो मजदूर को बाहर निकला लिया है. मिली जानकारी के अनुसार एक मजदूर की मलबे में दबकर मौत हो गई है. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.फिलहाल पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है.
दरअसल बुधवार शाम वाराणसी के चेतगंज क्षेत्र अंतर्गत बाग बरियार सिंह कॉलोनी में जर्जर मकान का बड़ा हिस्सा गिर गया. इस हादसे में दो मजदूर चौबेपुर निवासी आजाद (21) और विजय राजभर (19) मलबे में दब गए. घटना की जानकारी होती ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.
पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से मलबे में दबे दोनों मजदूरों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने विजय राजभर को मृत घोषित कर दिया. जबकि अजय की हालत गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बाग बरियार सिंह में गायत्री देवी पत्नी स्वर्गीय तारा प्रसाद का जर्जर मकान का एक हिस्सा को तोड़कर नया निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान छत ढह गई और ये मजदूर मलबे में दब गए.
Also Read: पटना वाराणसी के बीच गंगा में चलेगा रो-रो वेसेल जहाज, करीब 300 लोग एक साथ कर पायेंगे यात्रा, मिलेगी ये सुविधाएं
जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली. मौके पर एसपी चेतगंज शिवा सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. आनन-फानन से मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुट गए. हालांकि गनीमत रही कि घटना के समय घर में कोई और मौजूद नहीं था. बड़ा हादसा होने से टल गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही घायल मजदूर का इलाज जारी. इस हादसे के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.