एक लाख लोग करेंगे कोलकाता पुलिस मुख्यालय का घेराव, वैक्सीन घोटाला की हो सीबीआई जांच, बोली बीजेपी

एक लाख लोग करेंगे कोलकाता पुलिस मुख्यालय का घेराव, वैक्सीन घोटाला की हो सीबीआई जांच, बोली बीजेपी

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2021 5:36 PM
an image

कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पश्चिम बंगाल में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु ने कहा है कि अगले महीने एक लाख लोग लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय का घेराव करेंगे. राज्य की गिरती कानून-व्यवस्था के विरोध में यह प्रदर्शन किया जायेगा.

सायंतन बसु ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रदेश में कथित कोरोना वैक्सीन घोटाला की सीबीआई जांच की मांग भी की है. श्री बसु ने कहा कि राजधानी कोलकाता में जो फर्जी कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है, उसकी केंद्रीय एजेंसी से जांच करायी जाये. उन्होंने कहा कि इस घोटाला में अधिकारी भी शामिल हैं.

प्रदेश भाजपा के महासचिव श्री बसु ने कहा कि चूंकि इस मामले में अधिकारी भी संलिप्त हैं, इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से ही करायी जानी चाहिए. राज्य की एजेंसियां इस केस की निष्पक्ष जांच नहीं कर पायेंगी. उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.

Also Read: पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा: जान बचाने के लिए एक लाख लोगों को करना पड़ा पलायन, अब होगी ‘सुप्रीम’ सुनवाई

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के परिणाम सामने आने के बाद से भाजपा लगातार सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा करने का आरोप लगा रही है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से अब तक 30 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की तृणमूल समर्थित गुंडों ने हत्या कर दी है.


चुनाव आयोग के शासन में हुई थी बंगाल में हिंसा

हालांकि, प्रदेश की मुखिया और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी भाजपा नेताओं के इन आरोपों को सिरे से खारिज करती हैं. उनका कहना है कि बंगाल में पूरी तरह से शांति है. इक्का-दुक्का अपराध की घटनाएं हुईं हैं, जिसे भाजपा वाले बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी हिंसा हुई, उस समय बंगाल में टीएमसी की सरकार नहीं थी. उस वक्त प्रशासन की बागडोर चुनाव आयोग के हाथों में थी, सरकार के नहीं.

Also Read: बंगाल में चुनावी हिंसा: अब शिक्षाविदों ने राष्ट्रपति से की हस्तक्षेप की मांग, दिलीप घोष बोले- राज्य सरकार हिंसा पर मौन क्यों

Posted By: Mithilesh Jha

Exit mobile version