10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल चुनावों में एक लाख केंद्रीय बलों की तैनाती कर सकता है चुनाव आयोग

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जायेंगे. 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अप्रैल-मई में होने जा रहे चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए करीब एक लाख केंद्रीय बलों की बंगाल में तैनाती की जा सकती है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जायेंगे. 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अप्रैल-मई में होने जा रहे चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए करीब एक लाख केंद्रीय बलों की बंगाल में तैनाती की जा सकती है. वर्ष 2019 में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के दैरान 75,000-80,000 हजार अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गयी थी.

हालांकि, चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय को इस पर अंतिम फैसला लेना है, लेकिन सूत्रों ने कहा है कि विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों के बीच बढ़ती हिंसा को देखते हुए ज्यादा केंद्रीय बलों की तैनाती की जायेगी. चुनाव आयोग अपनी जरूरतों के बारे में गृह मंत्रालय को जानकारी देगा और उसके बाद मंत्रालय बलों की उपलब्धता के आधार पर इस संबंध में अंतिम फैसला लेगा.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बंगाल चुनावों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 1,000 कंपनियों को तैनात किया जायेगा. इन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में करीब 800 कंपनियां तैनात की गयीं थीं. अप्रैल-मई में सिर्फ 5 राज्यों में चुनाव हैं. इसलिए केंद्रीय बलों की कमी नहीं होनी चाहिए.

Also Read: West Bengal Election 2021: बांग्ला नहीं बोल सकते, लेकिन बंगाल में वोट की भीख मांगने चले आते हैं, भाजपा पर ममता बनर्जी का हमला

पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में अप्रैल में ही चुनावों को संपन्न कराये जाने की संभावना है, क्योंकि 4 मई से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी. इसलिए उम्मीद जतायी जा रही है कि सभी राज्यों में इससे पहले ही चुनाव संपन्न करा लिये जायेंगे.

चुनाव आयोग के सूत्रों की मानें, तो 26 जनवरी के बाद गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग के बीच एक बैठक होगी, जिसमें सुरक्षा बलों की तैनाती पर विचार-विमर्श होगा. वहीं, गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहा है कि चुनाव कराने के लिए आयोग की ओर से जितने बलों की मांग की जायेगी, उसे पूरा करने की मंत्रालय हरसंभव कोशिश करेगा. चुनाव आयोग हर मतदान केंद्र पर 100 फीसदी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर सकता है.

Also Read: West Bengal News: नंदीग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला, घर में तोड़फोड़

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें