बरेली-लखनऊ हाइवे के हुलासनगरा ओवरब्रिज की एक लेन 10 दिन रहेगी बंद, टेक्निकल टीम करेगी जांच, ऐसे गुजरेंगे वाहन

सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआई) की टीम बरेली 27 सितंबर को पहुंचेगी. यह टेक्निकल टीम 28 और 29 सितंबर को ओवर ब्रिज की जांच पड़ताल कर मुआयना करेगी. इस दौरान वाहन संचालन के लिए ट्रैफिक पुलिस का सहयोग किया जाएगा.

By Sanjay Singh | September 19, 2023 11:22 AM

Bareilly News: लखनऊ-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाइवे) पर स्थित हुलासनगरा ओवर ब्रिज की एक लेन 28 सितंबर से बंद रहेगी. ओवरब्रिज की ये लेन 10 दिन तक बंद की जाएगी. इसके मद्देनजर वाहनों का संचालन दूसरी लेन से किया जाएगा. इसके लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने प्रशासन और पुलिस अफसरों को पत्र लिखकर नेशनल हाइवे के यातायात संचालन में सहयोग मांगा है.

बरेली-शाहजहांपुर हाइवे पर फतेहपूर्वी-मीरानपुर कटरा के बीच स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग है. यहां वाहनों का लंबा जाम लगता था, जिसके चलते कुछ वर्ष पहले क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनाया गया था. मगर, राहगीरों को जाम से बचाने के लिए ओवरब्रिज बिना टेक्निकल जांच के ही शुरू कर दिया गया था. जिसके चलते एनएचएआई कार्यदायी संस्था को कार्य संपन्न का प्रमाण पत्र भी नहीं दे सकी. वहीं अब इस ओवर ब्रिज की टेक्निकल जांच का फैसला किया गया है.

27 सितंबर को आएगी सीआरआरआई टीम

सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआई) की टीम बरेली 27 सितंबर को पहुंचेगी. यह टेक्निकल टीम 28 और 29 सितंबर को ओवर ब्रिज की जांच पड़ताल कर मुआयना करेगी. इस दौरान वाहन संचालन के लिए ट्रैफिक पुलिस का सहयोग किया जाएगा.

Also Read: लखनऊ के पॉश इलाके में देह व्यापार का खुलासा, छापेमारी में पकड़ी गईं विदेशी लड़कियां, पूछताछ में खुलेंगे राज
5-5 दिन बंद रहेगी एक लेन

हुलासनगरा ओवरब्रिज की टेक्निकल टीम बारीकी से जांच पड़ताल करेगी. इसके लिए जांच के दौरान एक लेन को 5 दिन बंद किया जाएगा. उस वक्त दूसरी लेन से वाहन संचालन कराया जाएगा.यह रिपोर्ट तैयार होने के बाद दूसरी लेन को बंद किया जाएगा. वहीं उस दौरान पहली लेन से वाहनों को चलाया जाएगा. इससे नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

टेक्निकल टीम के मुआयने के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट

नेशनल हाइवे के हुलासनगरा क्रॉसिंग पर सीआरआरआई की टेक्निकल टीम जांच करेगी. इसके बाद टेक्निकल टीम रिपोर्ट देगी. टीम की रिपोर्ट के बाद एनएचएआई की टीम सर्टिफिकेट देगी. हालांकि, इससे पहले भी टेक्निकल टीम के मुआयने को तिथि तय की गई थी. मगर, कांवर यात्रा के चलते टेक्निकल टीम का मुआयना कैंसिल कर दिया गया था. तीन चरणों में ओवरब्रिज की क्षमता का परीक्षण होगा. इस पर बिना लोड और लोड डालकर आंकड़ों की पड़ताल की जाएगी. इस दौरान ओवरब्रिज की एक लेन पर यातायात संचालन नहीं होगा.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version