13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार, एक ATM उखाड़ चुके, दूसरे की फिराक में थे

आगरा में एटीएम उखाड़ ले जाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार बदमाशों की तलाश जारी है.

Agra News: आगरा में एटीएम उखाड़ ले जाने वाले बदमाशों से गुरुवार देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो अन्य बदमाशों को सकुशल गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से करीब 5 लाख रुपए कैश, घटना में शामिल वाहन और प्रयोग किए गए औजार बरामद हुए हैं. फिलहाल, अन्य दो फरार बदमाशों की तलाश जारी है.

टाटा इंडिकैश का एटीएम उखाड़कर ले गए थे बदमाश

दरअसल, ताजगंज क्षेत्र में कलाल खेरिया से 23 दिसंबर की रात को बदमाश टाटा इंडिकैश का एटीएम उखाड़कर ले गए थे. एटीएम में उस समय 8 लाख 20 हजार रुपए मौजूद थे. पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और एटीएम मशीन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी. जिसमें बदमाश एटीएम को गाड़ी में लाते हुए दिखाई दे रहे थे. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने जल्द घटना का खुलासा करने का निर्देश दिए थे.

पुलिस को देख भागने लगे बदमाश

देर रात पुलिस की क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग और एसओजी टीम को सूचना मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले शातिर ताजगंज क्षेत्र में किसी और घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस की चेकिंग देख बदमाश गाड़ी लेकर फरार होने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जिसका नाम जाहुल जोकि हरियाणा के नूह का रहने वाला है.

Also Read: Agra News: दुबई से वापस लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव, दो बेटियां भी मिलीं संक्रमित

पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम सद्दाम निवासी नलहड़ और नासिर निवासी फिरोजपुर बताया जा रहा है. वहीं मौके से दो अन्य बदमाश अतहर और जमील उर्फ मुरली फरार हो गए. पुलिस को बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, एटीएम को लादकर ले जाने में इस्तेमाल की गई गाड़ी, एटीएम उखाड़ने में प्रयोग किए गए औजार और करीब 5 लाख रुपए बरामद हुए हैं.

फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, और गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही दो अन्य फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम को लगा दिया गया है.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें